मुंबई में लगातार हो रही बारिश से सात लोगों की मौत, अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान

By भारती द्विवेदी | Published: June 26, 2018 09:03 AM2018-06-26T09:03:12+5:302018-06-26T09:03:12+5:30

शहर में अगले 24 से 48 घंटे में बहुत अधिक बारिश होने का अनुमान है।

Mumbai rains weather monsoon in mumbai waterlogging | मुंबई में लगातार हो रही बारिश से सात लोगों की मौत, अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान

Mumbai Rain Latest news updates in hindi | Mumbai suffering due to heavy rainfall

नई दिल्ली, 26 जून: मुंबई में मॉनसून दस्तक दे चुकी है। वहां लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों का जीवन बेहद प्रभावित हुआ है। दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एंटॉप हिल स्थित विद्यालंकर रोड पर एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग गिर गई है। बिल्डिंग के गिरने से 15 गाड़ियां मलबे में दब गई है। हालांकि बिल्डिंग के गिरने की वजह से कोई हताहत होने की खबर नहीं है।  

अधिकारियों ने बताया है कि मुंबई और ठाणे में रातभर और आज सुबह तक बारिश होती रही। इससे कई स्थानों पर पानी भर गया जिससे उप नगरीय रेलगाड़ियों की रफ्तार कम हो गई और दफ्तर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि कल शाम दक्षिण मुंबई में मेट्रो सिनेमा के नजदीक दो लोगों पर पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई।

ठाणे जिले के नगरीय निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि अंबरनाथ तालुका के वाडोल गांव में देर रात सवा दो बजे एक घर के करीब की दीवार ढह जाने से 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और उसके माता - पिता घायल हो गए। आज सुबह हुई एक अन्य घटना में ठाणे के एक आवासीय परिसर में अहाते की 65 फीट की दीवार के ढह जाने से उसके नीचे दो कारें और अन्य वाहन दब गए। कदम ने बताया कि बीते 24 घंटे में जिले में 222.81 मिली बारिश हुई।

मुंबई के मौसम विभाग के निदेशक अजय कुमार ने पीटीआई को बताया कि बीते 24 घंटे में मुंबई में 231.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी । इसे बहुत अधिक भारी बारिश माना जाता है। उन्होंने बताया कि बारिश जारी रह सकती है। शहर में अगले 24 से 48 घंटे में बहुत अधिक बारिश होने का अनुमान है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
The monsoon has arrived in Mumbai. People's lives have been extremely affected due to the continuous rain there. Due to heavy rains since two days, seven people have died so far. An under construction building has also fallen due to this continuous rainfall. Here is the latest report on Mumbai Rainfall and it's adverse effect in Mumbai.


Web Title: Mumbai rains weather monsoon in mumbai waterlogging

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे