मुंबई: एटीएम का सुरक्षा गार्ड, खाना पहुंचाने वाला बनकर पुलिसकर्मियों ने चेन झपटमार को पकड़ा

By भाषा | Updated: December 29, 2021 18:01 IST2021-12-29T18:01:37+5:302021-12-29T18:01:37+5:30

Mumbai: Policemen caught chain snatcher posing as ATM security guard, food delivery | मुंबई: एटीएम का सुरक्षा गार्ड, खाना पहुंचाने वाला बनकर पुलिसकर्मियों ने चेन झपटमार को पकड़ा

मुंबई: एटीएम का सुरक्षा गार्ड, खाना पहुंचाने वाला बनकर पुलिसकर्मियों ने चेन झपटमार को पकड़ा

मुंबई, 29 दिसंबर मुंबई के वी बी नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने एक चेन झपटमार को पकड़ने के लिए एटीएम के सुरक्षा गार्ड और खाना पहुंचाने वाले व्यक्ति का भेष बनाया। आरोपी के विरूद्ध झपटमारी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कुर्ला में फैसल अली यूसुफ अली शेख (27) ने एक महिला की सोने की चेन झपट ली थी, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए एक टीम बनायी गई और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई।

अधिकारी ने कहा, '' हमने पाया कि झपटमार ने अपनी मोटरसाइकिल एक एटीएम बूथ के पास खड़ी की थी। उसे शक नहीं हो, इसके लिए एक वी बी नगर थाने के एक पुलिसकर्मी ने सुरक्षा गार्ड की वर्दी पहन ली और शेख को पकड़ने के लिए वहीं खड़ा हो गया।''

उन्होंने कहा कि बाद में पता चला कि शेख एलबीएस रोड पर ईरानीवाड़ी में रहता है और इसके बाद एक पुलिसकर्मी खाना पहुंचाने वाला व्यक्ति बनकर इलाके में गया और शेख को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Policemen caught chain snatcher posing as ATM security guard, food delivery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे