मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस का शिकार हुए पुलिसकर्मियों के लिए वीडियो जारी किया

By भाषा | Published: June 5, 2021 09:07 PM2021-06-05T21:07:08+5:302021-06-05T21:07:08+5:30

mumbai police released video for policemen who became victims of corona virus | मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस का शिकार हुए पुलिसकर्मियों के लिए वीडियो जारी किया

मुंबई पुलिस ने कोरोना वायरस का शिकार हुए पुलिसकर्मियों के लिए वीडियो जारी किया

मुंबई, पांच जून मुंबई पुलिस ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर 53 सेकंड का एक वीडियो जारी किया और महानगर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बल के उन 119 कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी कोविड-19 को रोकने में अग्रिम मोर्चे पर रहते हुए इस महामारी से मृत्यु हो गई थी।

प्रवक्ता और पुलिस उपायुक्त एस चैतन्य ने कहा कि मुंबई पुलिस के कुल 8,902 कर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 119 की मौत हो गई और 100 का इलाज जारी है।

पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आपके लिए मर जाऊंगा, ऐसा वादा कई करते हैं। हममें से कई लोग वादा निभाते हैं। हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि जिन्होंने अपने परिवार- अपनी मुंबई के लिए बलिदान दिया।’’

एक वीडियो संदेश में आयुक्त हेमंत नागराले ने भी उन लोगों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने संक्रमण से अपनी जान गंवा दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: mumbai police released video for policemen who became victims of corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे