मुंबई : अक्सा बीच पर कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत और छह घायल
By भाषा | Updated: December 19, 2021 20:51 IST2021-12-19T20:51:30+5:302021-12-19T20:51:30+5:30

मुंबई : अक्सा बीच पर कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत और छह घायल
मुंबई, 19 दिसंबर मुंबई के मलाड इलाके में अक्सा बीच पर एक कार के पलटने और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने एवं छह अन्य के घायल होने के एक दिन बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कार में सात लोग सवार थे और वे शनिवार को अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए घाटकोपर से अक्सा बीच आए थे।
मालवाणी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शोखर भालेराव ने बताया, ‘‘चालक रितिक काले के वाहन पर से नियंत्रण खो देने की वजह से कार पलट गई। तट पर तैनात लाइफगार्ड ने उन सभी को बाहर निकाला। लेकिन एक कार सवार जिसकी पहचान राहुल संजय यादव (22) के तौर पर की गई है, उसकी मौत हो गई है। लापरवाही की वजह से मौत के मामले में काले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, परंतु अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।