मुंबई में 1 जुलाई से शर्तों के साथ चलेंगी और 350 लोकल ट्रेनें, आम लोगों को नहीं होगी यात्रा की अनुमति, जानें कौन कर सकता है ट्रैवल

By सुमित राय | Published: June 30, 2020 10:54 PM2020-06-30T22:54:36+5:302020-06-30T23:37:17+5:30

भारतीय रेलवे ने मुंबई लोकल 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा अदालतों, बैंकों, रक्षा, आयकर, सीमा शुल्क कर्मचारियों के लिए शुरू करने का फैसला किया है।

Mumbai local trains to open for government, bank and Court Staff | मुंबई में 1 जुलाई से शर्तों के साथ चलेंगी और 350 लोकल ट्रेनें, आम लोगों को नहीं होगी यात्रा की अनुमति, जानें कौन कर सकता है ट्रैवल

मुंबई में लोकल ट्रेनों की शुरुआत 1 जुलाई से हो रही है। (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय रेलवे ने मुंबई में लोकल ट्रेन को शुरू करने का फैसला किया है।मुंबई लोकल का परिचालन 1 जुलाई से शर्तों के साथ किया जाएगा।लोकल में केंद्रीय कर्मचारियों के अलावा अदालतों, बैंकों, रक्षा, आयकर, सीमा शुल्क कर्मचारियों यात्रा कर सकेंगे।

कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में कोविड-19 से 1.69 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच अनलॉक के दूसरे चरण में भारतीय रेलवे ने मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली 350 और लोकल ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है, जिसका परिचालन 1 जुलाई से होगा।

भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, "मुंबई में एक जुलाई से मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे क्रमश: 150 और 148 और लोकल ट्रेनों का परिचालन करेंगे।" 

रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकल ट्रेनों में केंद्रीय कर्मचारियों और महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों के अलावा अदालतों, बैंकों, पोस्टल, रक्षा, आयकर, सीमा शुल्क, राजभवन आईटी और अन्य फील्ड के कर्मचारियों को ही सफर करने की अनुमति होगी।

एएनआई ने रेल मंत्रालय के हवाले से बताया, "रेलवे मुंबई में कल (1 जुलाई) से 350 लोकल ट्रेनों का विस्तार कर रही है। यह सेवा राज्य सरकार, केंद्र, आईटी, जीएसटी, सीमा शुल्क, पोस्टल, राष्ट्रीयकृत बैंक, एमबीपीटी, न्यायपालिका, रक्षा और राजभवन के कर्मचारियों सहित आवश्यक कर्मचारियों के लिए है। आम यात्रियों के लिए अभी तक कोई सेवा नहीं है।"

महाराष्ट्र में कोरोना वारयस के 1.69 लाख से ज्यादा संक्रमित

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 169883 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 7610 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 88960 लोग ठीक भी हुए हैं और कोविड-19 के 73313 एक्टिव केस मौजूद हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आए हैं।

मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 77 हजार के पार

बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बताया, "मुंबई में आज (मंगलवार) को कोविड-19 के 903 नए पॉजिटिव मामले सामने आए और 36 लोगों की मौत हुई। इसके बाद 28473 सक्रिय मामलों समेत कुल मामलों की संख्या बढ़कर 77197 हो गई, जिसमें से 4554 लोगों की मौत हो गई है और 44170 लोग ठीक हुए हैं।"

Web Title: Mumbai local trains to open for government, bank and Court Staff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे