Mumbai BMW Hit-And-Run: शिवसेना लीडर और ड्राइवर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी मिहिर शाह फरार, लुकआउट नोटिस जारी
By आकाश चौरसिया | Updated: July 8, 2024 11:43 IST2024-07-08T11:26:43+5:302024-07-08T11:43:05+5:30
Mumbai BMW Hit-And-Run: रविवार को वर्ली मे हुए हादसे मुख्य आरोपी मिहिर शाह के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ मामले में मुख्य आरोपी के पिता और शिवसेना नेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Mumbai BMW Hit-And-Run: रविवार को हुई मुंबई के वर्ली में हिंट एंड रन मामले में मुंबई पुलिस ने आज मुख्य आरोपी मिहिर शाह के विरुद्ध लुक ऑउट नोटिस जारी कर दिया है। हादसा में बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे वर्ली कोलीवाड़ा निवासी कावेरी नखवा उपचार के दौरान की मौत हो गई और उनके पति घायल हुए, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। घटना के बाद से मिहिर शाह फरार है, जिसके चलते पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए छह टीमें बनाई हैं।
आरोपी की पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया
मामले में पुलिस ने मिहिर शाह के पिता राजेंद्र सिंह बीदावत और शिवसेना नेता राजेश शाह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को उनकी मेडिकल जांच के बाद वर्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया और सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जांच में सहयोग न करने और अन्य संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तारियां की गईं।
Visited the Worli Police Station today and met with senior police officers investigating into the hit and run case that occurred in Worli today.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) July 7, 2024
I will not go into the political leanings of Mr Shah, the accused of the hit and run, but I hope the police will act swiftly to catch… pic.twitter.com/LjiWyoRx3M
कब हुआ हादसा
मुंबई के वर्ली में यह हादसा रविवार की सुबह को हुआ था, जब दंपति बाइक से अटरिया मॉल के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही बीएमडबल्यू कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद कावेरी नख्वा की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाद में कार को मुंबई के बांद्रा इलाके से जब्त कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, लग्जरी कार पालघर के शिवसेना नेता राजेश शाह की थी और हादसे के वक्त मिहिर शाह ड्राइवर के साथ गाड़ी में थे।
CM एकनाथ शिंदे ने कहा
फिलहाल रविवार को ही हादसे के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि यह बहुत दुख:द घटना है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और इसलिए पुलिस अपनी कार्रवाई उचित तरीके से करेगी।
इस मामले पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कमेंट कर कहा, मामले पर दुख जताते हुए कहा कि इस मामले पर पुलिस की ओर से उचित जांच होनी चाहिए। इसके अलावा वो वर्ली पुलिस थाने भी पहुंचे और वहीं मामले को लेकर सीनियर अधिकारियों से भी मिले।