मुंबई: गड्ढे ने ली एक और जान, इस मॉनसून में अब तक 5 मौतें, कई राज्यों से अमीर BMC कब जागेगी?

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 13, 2018 01:02 PM2018-07-13T13:02:56+5:302018-07-13T13:09:37+5:30

मुंबई में भारी बारिश के बाद सड़कों पर उभरे गड्ढें हादसे का सबब बने हुए है। बारिश जनित गड्ढों के चलते मुंबई में सड़क हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

mumbai: five death due to bad roads bmc bjp shivsena | मुंबई: गड्ढे ने ली एक और जान, इस मॉनसून में अब तक 5 मौतें, कई राज्यों से अमीर BMC कब जागेगी?

मुंबई: गड्ढे ने ली एक और जान, इस मॉनसून में अब तक 5 मौतें, कई राज्यों से अमीर BMC कब जागेगी?

मुंबई, 13 जुलाई। मुंबई में भारी बारिश के बाद सड़कों पर उभरे गड्ढें हादसे का सबब बने हुए है। बारिश जनित गड्ढों के चलते मुंबई में सड़क हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला कल्याण का है जहां सड़कों पर बारिश के चलते उभरे गड्ढों के चलते मुंबई के कल्याण में एक बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और उस पर बैठा शख्स नीचे गिर गया लेकिन पीछे से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

हांलाकि ये पहला मामला नहीं है जब किसी शख्स की इस तरह से मौत हुई है। इससे पहले  बीती 7 जुलाई को शिवाजी चौक पर एक महिला की कुछ इसी तरह सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मनीषा भोईर नाम की ये महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी, तभी गड्ढे की वजह से मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ा और पीछे बैठी मनीषा नीचे गिर गई और पीछे से आ रही बस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

जबकि 2 जून को कल्याण शिवाजी चौक पर एक 4 साल के मासूम आरोह की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। अपने माता-पिता के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा आरोह बारिश जनित गड्ढों के चलते हादसे का शिकार हो गया था। इसके बाद 10 जुलाई को भिवंडी कल्याण बाईपास पर गड्ढों की चलते एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वो ऑटो पर जा गिरा। जिसके चलते 2 लोगों की मौत हो गई थी।

वहीं 11 जुलाई को कल्याण हाजी मलंग सड़क पर द्वारली गांव सड़क पार कर रहे अन्ना नाम के एक बुजुर्ग का पैर गड्ढे में जाने से वो गिर गए। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी जिंदगी छीन ली।  बीते दिन हाई कोर्ट ने भी सरकार को खराब सड़कों के चलते फटकार लगाते हुए उससे गड्ढों के रिकॉर्ड का ब्यौरा मांगा था।  

बीते डेढ़ महीनें खराब सड़कों और बारिश जनित गड्ढों के चलते ये पांचवी मौत हुई है, बावजूद इसके मुंबई महानगर निगम में सत्ता पर काबिज बीजेपी-शिवसेना अब तक चुप्पी साधे हुए है। कहने को तो बीएमसी का कई राज्यों की नगर निगम से कई गुना ज्यादा बजट है और बीएमसी के पास सड़को के पुनर्निमाण के लिए फंड भी पर्याप्त है लेकिन अब तक सड़को को दुरुस्त करने और गड्ढें भरने का काम शुरू नहीं किया गया है। 

Web Title: mumbai: five death due to bad roads bmc bjp shivsena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे