मुंबई: वर्ली के साधना इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी भीषण आग से 12 लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 29, 2018 11:00 PM2018-12-29T23:00:30+5:302018-12-29T23:01:54+5:30

Mumbai: Fire in the stock of medicines and chemicals at Sadhana Industrial Estate in Worli | मुंबई: वर्ली के साधना इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी भीषण आग से 12 लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई: वर्ली के साधना इंडस्ट्रियल एस्टेट में लगी भीषण आग से 12 लोग घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई में आग लगने का सिलसिला जारी है। वर्ली के साधना इंडस्ट्रियल एस्टेट में भीषण आग लग गई। इस हादसे में अभी तक 12 लोग घायल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह आग शनिवार को तकरीबन शाम 4:30 बजे लगी। एएनआई एजेंसी के मुताबिक मौके पर कई दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग साधना इंडस्ट्रियल एस्टेट के ग्राउंड फ्लोर पर दवाईयों और केमिल्स की स्टाक में लगी है। जिसमें 12 कर्मचारी घायल हो गए हैं। 

हालांकि मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद है और प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास जारी है। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


इससे पहले बृहन्मुंबई महानगरपालिका की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय इलाके तिलक नगर में स्थित 16 मंजिला भवन में आग लगी थी। मुंबई दमकल विभाग राहत एवं बचाव कार्य में जुटा है। उन्होंने कहा, दमकल विभाग को शाम सात बजकर इक्यावन मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। तुरंत हमारा अग्निशमन दस्ता और एम्बुलेंस मौके पर रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि तिलक नगर में गणेश गार्डन के पास संग्राम सोसायटी (जी+16) के 10वें फ्लोर पर आग लगी है। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने फ्लोर से छह लोगों को बाहर निकाला और उन्हें पड़ोस के राजवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय निकाय द्वारा संचालित अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई।

Web Title: Mumbai: Fire in the stock of medicines and chemicals at Sadhana Industrial Estate in Worli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे