एयर ट्रैफिक के चलते इंडिगो एयरलाइंस की ये उड़ाने 5 घंटे की देरी से, यहां देखें फ्लाइट संख्या

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 17, 2018 11:42 PM2018-02-17T23:42:57+5:302018-02-17T23:51:46+5:30

एयर ट्रैफिक कंजक्शन की वजह से इंडिंगो की दो फ्लाइट करीब 5 घंटे तक की देरी से उड़ान भरेगी।

Mumbai: With the delay of 5 hours on IndiGo airlines due to air traffic congestion, see the flight number here | एयर ट्रैफिक के चलते इंडिगो एयरलाइंस की ये उड़ाने 5 घंटे की देरी से, यहां देखें फ्लाइट संख्या

एयर ट्रैफिक के चलते इंडिगो एयरलाइंस की ये उड़ाने 5 घंटे की देरी से, यहां देखें फ्लाइट संख्या

मुंबई, 17 फरवरी। एयर ट्रैफिक के चलते इंडिगों सहित कई एयर लाइन कंपनियों की फ्लाइट्स पर खासा असर पड़ा है। एयर ट्रेफिक कंजक्शन की वजह से इंडिंगो की दो फ्लाइट करीब 5 घंटे तक की देरी से उड़ान भरेंगे। देरी से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों में इंडिगो की मुंबई से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E 254 और मुंबई से लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट संख्या 6E 6446 शामिल है। 


बता दें कि सालाना 47,462 उड़ानों के साथ मुंबई-दिल्ली रूट भारत का पहला और विश्व के तीसरे सर्वाधिक व्यस्त हवाई रूटों में शामिल है। वहीं समय की पाबंदी के मामले में इनका प्रदर्शन विश्व के अन्य व्यस्त रूटों के मुकाबले काफी खराब है। इस रूट की केवल 59.14 फीसद उड़ाने ही समय पर टेक-आफ और लैंडिंग करती हैं। 

इसके अलावा एयर ट्रेफिक कंजक्शन के चलते उड़ानों में भी देरी होती है। विमानन नियमों के मुताबिक उन्हीं उड़ानों को ऑनटाइम माना जाता है जिनका टेकऑफ और लैंडिंग निर्धारित समय से 15 मिनट के भीतर होता हो।

Web Title: Mumbai: With the delay of 5 hours on IndiGo airlines due to air traffic congestion, see the flight number here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे