मुंबई: यौन उत्पीड़न मामले में अभिनेता को अग्रिम जमानत मिली

By भाषा | Updated: March 26, 2021 20:41 IST2021-03-26T20:41:16+5:302021-03-26T20:41:16+5:30

Mumbai: Actor gets anticipatory bail in sexual harassment case | मुंबई: यौन उत्पीड़न मामले में अभिनेता को अग्रिम जमानत मिली

मुंबई: यौन उत्पीड़न मामले में अभिनेता को अग्रिम जमानत मिली

मुंबई, 26 मार्च मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को फिल्म ''स्लमडॉग मिलियनेयर'' में किरदार निभा चुके अभिनेता मधुर मित्तल को यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत प्रदान की।

मित्तल की पूर्व प्रेमिका ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

महिला की शिकायत के आधार पर खार पुलिस ने 23 फरवरी को मित्तल के खिलाफ यौन उत्पीड़न समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मित्तल ने दोनों के बीच अलगाव होने के बाद उनका यौन उत्पीड़न किया।

गिरफ्तारी के डर से मित्तल ने अपनी वकील सवीना बेदी के जरिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी।

बेदी ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि मित्तल शिकायकर्ता से प्रेम करते थे और वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहते थे।

मित्तल ने अपनी याचिका में दावा किया था कि दोनों के बीच अलगाव होने के बाद भी शिकायतकर्ता किराए की रकम साझा कर उसी घर में रहना चाहती थी लेकिन अभिनेता ने इससे इंकार कर दिया, जिससे वह गुस्सा हो गई।

वहीं, अभियोजन ने अभिनेता की याचिका का विरोध करते हुए दावा किया कि मित्तल लगातार शिकायतकर्ता को परेशान कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Actor gets anticipatory bail in sexual harassment case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे