मुंबई में 89 फीसदी कोविड मरीज ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित, सर्वे में हुआ खुलासा

By विनीत कुमार | Published: January 25, 2022 07:56 AM2022-01-25T07:56:49+5:302022-01-25T08:01:40+5:30

मुंबई में ओमीक्रोन लोगों को संंक्रमित करने वाला सबसे अहम वेरिएंट बन गया है। एक सर्वे में ये बात सामने आई कि शहर में कोरोना संक्रमित हो रहे लोगों में करीब 89 प्रतिशत ओमीक्रोन की चपेट में आए हैं।

Mumbai 89 percent of covid patients found infected with Omicron variants says survey | मुंबई में 89 फीसदी कोविड मरीज ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित, सर्वे में हुआ खुलासा

मुंबई में 89 फीसदी कोविड मरीज ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsसर्वे में शामिल किए गए कुल 280 नमूनों में से 89% ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित मिले।सैंपल में आठ प्रतिशत डेल्टा डेरिवेटिव, तीन प्रतिशत डेल्टा वेरिएंट और अन्य सब-स्ट्रेन से भी संक्रमित मिले

मुंबई: हाल में मुंबई में कोविड टेस्ट से जुड़े सर्वे में ये बात सामने आई है कि ज्यादातर नए केस ओमीक्रोन वेरिएंट से जुड़े हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार कुल 280 नमूनों में से 89% ओमीक्रोन, आठ प्रतिशत डेल्टा डेरिवेटिव, तीन प्रतिशत डेल्टा वेरिएंट और अन्य सब-स्ट्रेन से संक्रमित मिले।

म्यूनिसिपल पब्लिस हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार 373 नमूनों का टेस्ट किया गया। इनमें से 280 सैंपल बीएमसी इलाके के थे। इन 280 नमूनों में से 89% या 248 नमूने 'ओमीक्रोन' से थे। आठ प्रतिशत या 21 नमूने 'डेल्टा डेरिवेटिव' के थे। 

वहीं तीन प्रतिशत या 11 नमूने अन्य प्रकार के स्ट्रेन या वेरिएंट के थे। इन 11 नमूनों में से दो नमूने डेल्टा वेरिएंट के एक उप-प्रकार से संक्रमित पाए गए।

ओमीक्रोन का उम्र और टीकाकरण से कनेक्शन? 

सर्वे के अनुसार 280 सैंपल में से कुल 34%, यानी 96 रोगी 21 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के थे। वहीं, 28% या 79 रोगी 41-60 वर्ष की आयु वर्ग के थे। केवल 22 मरीज 20 साल से कम उम्र के थे।

कोविड टीकाकरण करा चुके मरीज ओमीक्रोन से कितने प्रभावित हो सकते हैं, इसका भी विश्लेषण किया गया। दरअसल 280 रोगियों में से सात को टीके की केवल पहली खुराक मिली थी। इनमें से छह मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दो मरीजों को आईसीयू में रखना पड़ा।

टीके की दोनों खुराक लेने वाले 174 रोगियों में से 89 रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इनमें से दो मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी, जबकि 15 मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा।

कुल मरीजों में से 99 मरीजों ने कोविड टीके का कोई भी डोज नहीं लिया था। इनमें से 76 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 12 रोगियों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी और पांच रोगियों को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा।

बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 28,286 नए मामले सामने आये जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 12,519 कम हैं। वहीं संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन वेरिएंट के भी 86 नए मामले सामने आए, जिससे इसके कुल मामलों की संख्या 2,845 हो गई। 

Web Title: Mumbai 89 percent of covid patients found infected with Omicron variants says survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे