तमिलनाडु में 27 अगस्त से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर

By भाषा | Published: August 23, 2021 04:14 PM2021-08-23T16:14:18+5:302021-08-23T16:14:18+5:30

Multiplexes, cinema halls to open in Tamil Nadu from August 27 | तमिलनाडु में 27 अगस्त से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर

तमिलनाडु में 27 अगस्त से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर

तमिलनाडु थियेटर एंड मल्टीप्लेक्स ऑनर्स एसोसिएशन ने सोमवार को कहा कि चेन्नई सहित राज्य के सभी मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर 27 अगस्त से खुल जाएंगे। सभी सिनेमाघर कोविड-19 के कारण करीब चार महीने से बंद थे। राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील दिए जाने के बाद सिनेमाघरों को आज से खोलने की अनुमति दे दी गयी है। सिनेमाघर मालिक इस सप्ताहांत से दर्शकों का स्वागत करने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य में पहले से जारी कोविड लॉकडाउन को छह सितंबर तक बढ़ाने की घोषणा शनिवार को की, लेकिन साथ ही उन्होंने सिनेमाघरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति भी दी। साथ ही सरकार ने सोमवार से बीच और पार्क को भी लोगों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है। तमिलनाडु थियेटर एंड मल्टीप्लेक्स ऑनर्स एसोसिएशन के महासचिव रोहिणी’ पनीरसेल्वम ने कहा, ‘‘हमने पूरे राज्य में 27 अगस्त से सिनेमाघरों को खोलने की योजना बनायी है।’’ यह पूछने पर कि क्या सभी कर्मचारियों को कोविड का टीका लग गया है, उन्होंने पीटीआई/भाषा को बताया कि सभी कर्मचारियों को कम से कम टीके की पहली खुराक लगा दी गयी है। पनीरसेल्वम ने कहा, ‘‘जिन्हें दूसरी खुराक लेनी है, उन्हें जल्दी ही दी जाएगी।’’ कोविड प्रोटोकॉल के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा, ‘‘हां, हम कोविड-19 से जुड़े सरकार के सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Multiplexes, cinema halls to open in Tamil Nadu from August 27

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे