Shimla landslide: शिमला में भूस्खलन के कारण बहुमंजिला इमारत ढही

By उस्मान | Published: October 1, 2021 11:12 AM2021-10-01T11:12:14+5:302021-10-01T11:17:33+5:30

हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है

Multi-storey building in Shimla comes crashing down due to landslide, none hurt | Shimla landslide: शिमला में भूस्खलन के कारण बहुमंजिला इमारत ढही

फोटो- सोशल मीडिया

Highlightsपास के दो ढांचे भी क्षतिग्रस्त हो गएहादसे में कोई हताहत नहीं हुआ आठ मंजिला भवन के हिस्से अन्य दो मंजिला इमारतों पर गिरे

शिमला: शिमला में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में बहुमंजिला इमारत ढह गई है, जिससे पास के दो ढांचे भी क्षतिग्रस्त हो गए। आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता के अनुसार, हाल में बारिश के कारण हुए भूस्खलन में शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी में आठ मंजिला इमारत बृहस्पतिवार दोपहर ढह गई।

उन्होंने बताया कि आठ मंजिला भवन के हिस्से अन्य दो मंजिला इमारतों पर गिरे, जिससे वे भी क्षतिग्रस्त हो गईं। एक होटल सहित आसपास की दो इमारतों पर अब भी खतरा बना हुआ है। मोख्ता ने बताया कि जिला प्रशासन ने इमारत में रहने वालों को वित्तीय सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की है।  

Web Title: Multi-storey building in Shimla comes crashing down due to landslide, none hurt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे