स्मृति ईरानी ने बजट सत्र के पहले दिन छूए मुलायम सिंह यादव के पैर, संसद भवन से सामने आया वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: January 31, 2022 01:45 PM2022-01-31T13:45:26+5:302022-01-31T13:58:23+5:30

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ईरानी को नेताजी ने पैर छूते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो संसद भवन का है। बता दें कि आज ही संसद के बजट सत्र की शुरुआत हुई है।

Mulayam Singh Yadav blesses Union Minister Smriti Irani as she greets him at the Parliament | स्मृति ईरानी ने बजट सत्र के पहले दिन छूए मुलायम सिंह यादव के पैर, संसद भवन से सामने आया वीडियो

स्मृति ईरानी ने बजट सत्र के पहले दिन छूए मुलायम सिंह यादव के पैर, संसद भवन से सामने आया वीडियो

Highlightsस्मृति ईरानी ने संसद भवन में मुलायम सिंह यादव से लिया आशीर्वादस्मृति ईरानी और नेताजी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री को नेताजी के पैर छूते हुए देखा जा सकता हैवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1 फरवरी 2022 को आम बजट पेश करने वाली हैं

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 1 फरवरी 2022 को आम बजट पेश करने वाली हैं। ऐसे में भारत की जनता को इस बार बजट से काफी उम्मीद है। वहीं, संसद भवन में  राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू हो गया है। इस बीच संसद भवन से सत्र के पहले दिन कुछ रोचक तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। इसमें से एक वीडियो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पैर छूती हुई नजर आईं। बता दें कि संसद भवन के बाहर ईरानी ने शिष्टाचार का परिचय देते हुए नेताजी के पैर छुए। 

मालूम हो, उत्तर प्रदेश के साथ गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में जहां एक ओर सभी राजनीतिक पार्टी व नेताओं के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है तो वहीं इस बार संसद भवन से बजट सत्र के पहले दिन कुछ बेहतरीन तस्वीरें और वीडियो देखने को मिल रही हैं। ऐसे में मुलायम सिंह यादव के पैर छूने पर स्मृति ईरानी चर्चा का विषय बन गई हैं। यही नहीं, संसद भवन से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की भी तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में स्मृति ईरानी के अलावा मुख्तार अब्बास नकवी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।  

बताते चलें कि सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के बजट सत्र के पहले दिन केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने इस दौरान सरकार द्वारा किए जा रहे कामों और प्रयास का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों और महिलाओं को और सशक्त बनाने पर मौजूदा सरकार का ध्यान है। इसके साथ ही, कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सराहना की।

Web Title: Mulayam Singh Yadav blesses Union Minister Smriti Irani as she greets him at the Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे