मुकुल गोयल ने उप्र के पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला, तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया
By भाषा | Updated: July 2, 2021 15:27 IST2021-07-02T15:27:11+5:302021-07-02T15:27:11+5:30

मुकुल गोयल ने उप्र के पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला, तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया
लखनऊ, दो जुलाई भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी मुकुल गोयल ने उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में शुक्रवार को कार्यभार संभाला और इस अवसर पर उन्होंने पुलिस के काम में तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा करने से व्यवस्था और मजबूत होगी।
गोयल ने कहा कि वह प्रदेश की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण पुलिस का मुख्य कर्तव्य है, लेकिन यह बिना जनता के सहयोग के नहीं हो सकता।
1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को 30 जून, बुधवार को उत्तर प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह बीएसएफ में अतिरिक्त महानिदेशक (अभियान) के पद पर तैनात थे।
पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ''हमारे पुलिसकर्मी और अधिकारी जनता से सीधे जुड़ें ताकि जनता और पुलिस के बीच दूरी कम हो और अपराध नियंत्रित रहें। कई बार छोटे-छोटे अपराधों को पुलिस नजरअंदाज करती है जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इसके कारण बड़े अपराध जन्म लेते हैं। थानों में छोटे अपराधों पर भी ध्यान दिया जाए, ऐसा प्रयास हम सबका रहेगा।''
उन्होंने कहा, ''मैं यह भी चाहूंगा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक जाएं और पुलिसकर्मियों के काम को देखें। जो अच्छा काम कर रहे हों उनकी प्रशंसा की जाए और कहीं कोई कमी है तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाए। कानून-व्यवस्था को बनाये रखना एक गंभीर चुनौती है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी पुलिस टीम इसका अच्छे तरीके से सामना करेंगी।''
एक सवाल के जवाब में गोयल ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चले किसान आंदोलन तो ठीक हैं, लेकिन जहां कानून-व्यवस्था की बात आएगी वहां पुलिस अपना काम करेगी। प्रदेश में धर्मांतरण की घटनाओं के सवाल पर नये पुलिस महानिदेशक ने कहा, ''मैं इस संबंध में जानकारी हासिल करूंगा, जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जो निर्दोष होंगे उन्हें परेशान नही किया जाएगा।''
राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, ‘‘जो व्यवस्था है, उसका अध्ययन करेंगे और हमारा पुलिस दल कानून के दायरे में नियमानुसार काम करेगा।’’
इससे पहले गोयल शुक्रवार सुबह राजधानी लखनऊ पहुंचे और दोपहर को उन्होंने पुलिस महानिदेशक पद का कार्यभार संभाला। उन्होंने पूर्व पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी का स्थान लिया है जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए।
उत्तर प्रदेश के मुजफफरनगर के रहने वाले गोयल का जन्म 22 फरवरी 1964 को हुआ था। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। गोयल प्रदेश के कई शहरों में पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं जिनमें जालौन, मैनपुरी, हाथरस, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।