फिलिस्तीन के रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य दूतावास के अंदर मृत पाए गए, जानिए

By अनिल शर्मा | Published: March 7, 2022 08:43 AM2022-03-07T08:43:58+5:302022-03-07T08:50:05+5:30

फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आर्य के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भारत ले जाने के संबंध में इंतजाम के वास्ते वह विदेश मंत्रालय से संपर्क में है। 

Mukul Arya India's representative in Ramallah of Palestine found dead inside embassy | फिलिस्तीन के रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य दूतावास के अंदर मृत पाए गए, जानिए

फिलिस्तीन के रमल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य दूतावास के अंदर मृत पाए गए, जानिए

Highlightsफिलिस्तीन में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन के कारणों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी हैवर्ष 2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी आर्य काबुल और मॉस्को के भारतीय दूतावास में भी तैनात रहे थे

नयी दिल्ली/यरूशलमः फिलिस्तीन के रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य का रविवार को निधन हो गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी। वहीं, फिलिस्तीन के शीर्ष नेतृत्व ने रविवार को आर्य के निधन पर शोक जताया। फिलिस्तीन के विदेश मंत्री डॉ रियाद अल-मलिकी ने आर्य के निधन पर अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के समक्ष शोक व्यक्त किया और शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ''रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य के निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं।'' उन्होंने कहा, ''वह प्रतिभावान अधिकारी थे। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।'' फिलिस्तीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आर्य के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भारत ले जाने के संबंध में इंतजाम के वास्ते वह विदेश मंत्रालय से संपर्क में है। फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि "जैसे ही यह दर्दनाक खबर आई, राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधान मंत्री मुहम्मद शतयेह की ओर से स्वास्थ्य और फोरेंसिक मेडिसिन मंत्रालय के अलावा सभी सुरक्षा, पुलिस और सार्वजनिक अधिकारियों को भारतीय राजदूत के आवास पर पहुंचने के तत्काल निर्देश जारी किए गए।

आर्य के निधन के कारणों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। वर्ष 2008 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी आर्य काबुल और मॉस्को के भारतीय दूतावास में भी तैनात रहे थे। वह पेरिस में यूनेस्को के लिए भारत के स्थायी प्रतिनिधिमंडल में भी सेवाएं दे चुके थे। आर्य ने नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में भी कार्य किया था। 

Web Title: Mukul Arya India's representative in Ramallah of Palestine found dead inside embassy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे