जनसंख्या विस्फोट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, कहा- ये मुल्क की मुसीबत है, इसे धर्म से जोड़ना जायज नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2022 12:44 PM2022-07-13T12:44:33+5:302022-07-13T12:44:33+5:30

भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बढ़ती जनसंख्या को लेकर एक ट्वीट किया है। उनका कहना है कि बढती जनसंख्या किसी मजहब की नहीं बल्कि पूरे मुल्क की मुसीबत है। उन्होने ये भी कहा कि इसे जाति धर्म से जोड़ना जायज नहीं हैं।

Mukhtar Abbas Naqvi's 'ADVICE', Don't associate population explosion with religion | जनसंख्या विस्फोट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, कहा- ये मुल्क की मुसीबत है, इसे धर्म से जोड़ना जायज नहीं

जनसंख्या विस्फोट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बयान, कहा- ये मुल्क की मुसीबत है, इसे धर्म से जोड़ना जायज नहीं

Highlightsमुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर ये सलाह दी है कि जनसंख्या विस्वोट को धर्म से न जोड़े 11 जुलाई को जनसंख्या नियंत्रण पर सीएम योगी के बयान को लेकर राजनीति गर्मा गई थी। यूएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023 तक भारत की जनसंख्या चीन से भी ज्यादा हो सकती है।

नई दिल्ली: 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा थ कि जनसंख्या रोकने के प्रयासों से सभी वर्गों को समान रूप से जोड़ा जाना चाहिए। वहीं बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट पर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी ट्वीट किया है। बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट किसी मजहब की नहीं मुल्क की मुसीबत है इसे जाति और धर्म से जोड़ना जायज नहीं। 

जनसंख्या विस्फोट पर नकवी का बयान 

समाचार एजेंसी ANI को दिए गए बयान में भी नकवी ने कहा कि बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट है उसे कोई भी देश नजरअंदाज नहीं कर सकता है। ये किसी जाति-धर्म के लिए नहीं बल्कि देश के लिए चैलेंज है।  कुछ लोग कहते हैं, ये अल्लाह की मेहरबानी है। अब आप अल्लाह की मेहरबानी का बहाना बनाएंगे जो लोग ये तर्क दे रहे हैं वो ठीक नहीं है।

 

सीएम योगी और गिरिराज सिंह ने भी की थी चिंता जाहिर 

बता दें कि 11 जुलाई को यूपी के सीएम योगी ने भी जनसंख्या नियंत्रण पर अपना बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण के साथ ही जन सांख्यिकीय संतुलन बनाने की भी जरूरत है। परिवार नियोजन का ध्यान रखा जाए लेकिन जनसांख्यिकीय असंतुलन की स्थिति न पैदा होने पाए। इसके लिए हर मत, मजहब, वर्ग, संप्रदाय को जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों से समान रूप से जोड़ा जाना चाहिए। वहीं गिरीराज सिंह ने भी बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि दस-दस बच्चे पैदा करने वाली विकृत मानसिकता पर भी अंकुश लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या का दानव भारत को विश्व गुरु बनने से रोक रहा है ।

Web Title: Mukhtar Abbas Naqvi's 'ADVICE', Don't associate population explosion with religion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे