MPPSC 2019 result declared: शीर्ष 10 में सात महिलाएं, एमपीपीएससी  2019 का परिणाम घोषित, जानें कैसे करें चेक, यहां देखें टॉप-10 लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 27, 2023 12:36 PM2023-12-27T12:36:06+5:302023-12-27T12:42:16+5:30

MPPSC 2019 result declared: एमपीपीएससी 2019 की एकमात्र परीक्षा है, जिसमें दो अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की गईं। लेकिन इसका नतीजा सिफर ही रहा।

MPPSC 2019 result declared at mppsc-gov-in Check selection list here How to Check Result of MP State Service Examination 2019 declared, seven women in top 10 | MPPSC 2019 result declared: शीर्ष 10 में सात महिलाएं, एमपीपीएससी  2019 का परिणाम घोषित, जानें कैसे करें चेक, यहां देखें टॉप-10 लिस्ट

file photo

Highlightsएमपीपीएससी ने सिर्फ 87 फीसदी पदों का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी की है।वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उत्पाद शुल्क अधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी आदि पदों की मेरिट सूची शामिल हैं।

MPPSC 2019 result declared: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार चार साल से इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे। एमपीपीएससी ने सिर्फ 87 फीसदी पदों का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी की है।

एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एमपीपीएससी द्वारा जारी परिणाम में 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 जिला कोष अधिकारी, जिला उत्पाद शुल्क अधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी आदि पदों की मेरिट सूची शामिल हैं।

एमपीपीएससी 2019 परीक्षा परिणाम कैसे जांचें:

चरण 1 - एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।

चरण 2 - होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3 - एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।

चरण 4 - अपना रोल नंबर और नाम जांचें।

चरण 5 - भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम सहेजें।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोगः टॉप-10 लिस्ट

1ः प्रिया पाठक 

2ः शिवांगी बघेल

3ः पूजा सोनी

4ः राहुल कुमार पटेल

5ः निधि मिश्रा

6ः हरनीत कौर कलसी

7ः सौरभ मिश्रा

8ः सलोनी अग्रवाल

9ः रितिका पाटीदार

10ः आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर।

शेष 13 प्रतिशत परिणाम एमपीपीएससी द्वारा रोके रखे गए हैं और ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण पर कोर्ट का फैसला आने के बाद जारी किया जाएगा। एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा मुख्य परिणाम 2019 18 मई को घोषित किया गया था। इसके बाद, चयनित उम्मीदवारों के साक्षात्कार 9 अगस्त से 19 अक्टूबर के बीच आयोजित किए गए थे।

शीर्ष 10 में सात महिलाएं

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित कर दिया है और शीर्ष 10 सफल उम्मीदवारों में सात महिलाओं ने जगह बनाई है। एमपीपीएससी के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात घोषित परिणाम के मुताबिक प्रिया पाठक राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शीर्ष स्थान पर रहीं।

उप जिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) पद पर चयनित हुईं। उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी पद पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों में क्रमश: शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रितिका पाटीदार और आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए मूलत: 571 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का मुकदमा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लम्बित होने के कारण फिलहाल इनमें से 87 प्रतिशत पदों का चयन परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि शेष 13 प्रतिशत पदों की चयन सूची इस मुकदमे में अदालत के अंतिम फैसले के बाद घोषित की जाएगी। 

Web Title: MPPSC 2019 result declared at mppsc-gov-in Check selection list here How to Check Result of MP State Service Examination 2019 declared, seven women in top 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे