मप्र: वक्फ बोर्ड जिला कमेटी के अध्यक्ष एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:25 IST2021-06-29T21:25:50+5:302021-06-29T21:25:50+5:30

MP: Waqf Board District Committee chairman arrested taking bribe of one lakh rupees | मप्र: वक्फ बोर्ड जिला कमेटी के अध्यक्ष एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मप्र: वक्फ बोर्ड जिला कमेटी के अध्यक्ष एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रीवा (मध्यप्रदेश), 29 जून वक्फ बोर्ड जिला कमेटी, रीवा के अध्यक्ष इरफान खान को छोटी दरगाह इंतज़ामिया कमेटी के सदर को अध्यक्ष पद पर बनाए रखने के लिए मंगलवार को कथित रूप से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि वक्फ बोर्ड जिला कमेटी के अध्यक्ष इरफान खान ने छोटी दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अनस अब्बासी से कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि इरफान खान ने दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अनस अब्बासी की शिकायत न करने और पद पर बरकरार रखने के एवज में पांच लाख रुपये मांगे थे। इसके लिए अब्बासी को लगातार परेशान किया जा रहा था, जिसके बाद अनस अब्बासी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की।

वर्मा ने बताया कि लोकायुक्त द्वारा मामले की जांच कराई गई और मामला सही पाया गया। उन्होंने कहा कि आज इरफान ने अनस से पैसे लेने के लिए उन्हें आर्य अस्पताल के पास बुलाया था, जंहा पर पहले से मौजूद लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Waqf Board District Committee chairman arrested taking bribe of one lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे