मप्र : विदेश से भोपाल लौटे दो व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित मिले
By भाषा | Updated: December 7, 2021 22:48 IST2021-12-07T22:48:36+5:302021-12-07T22:48:36+5:30

मप्र : विदेश से भोपाल लौटे दो व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित मिले
भोपाल, सात दिसंबर कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर चिंता के बीच मध्यप्रदेश के भोपाल में ब्रिटेन और कनाडा से लौटे दो व्यक्ति मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 41 एवं 42 साल आयु के दोनों लोगों को पृथक-वास में रखा गया है और उनके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लग सके कि वे कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित है या नहीं।
वहीं, जिला संपर्क अधिकारी डॉक्टर डी. मोहंती ने जबलपुर में बताया कि सोमवार को जबलपुर में 28 वर्षीय एक जर्मन नागरिक के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उसके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति रविवार शाम को जबलपुर में एक विवाह समारोह में शामिल हुआ था इसलिए उसके संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर कम से कम 50 लोगों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं।
मोहंती ने बताया कि रविवार को नयी दिल्ली से आये इस जर्मन नागरिक के जबलपुर पहुंचने के बाद हवाई अड्डा पर रैपिड एंटीजन टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई लेकिन सोमवार को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 देखभाल केंद्र में पृथक-वास में रखा गया है।
मध्यप्रदेश में अब तक ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।