मप्र: बालाघाट जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों की मौत
By भाषा | Updated: December 12, 2020 19:39 IST2020-12-12T19:39:33+5:302020-12-12T19:39:33+5:30

मप्र: बालाघाट जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों की मौत
बालाघाट, (मप्र) 12 दिसंबर मध्यप्रदेश में नक्सल प्रभावित बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सीमा से लगे प्रदेश के वन क्षेत्र में मध्यप्रदेश पुलिस के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो महिला नक्सलवादियों की मौत हो गयी।
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने शनिवार को बताया कि एक महिला नक्सली शुक्रवार रात 11 बजे मुठभेड़ में मारी गयी जबकि दूसरी महिला नक्सली को शनिवार सुबह सात बजे मार गिराया गया।
उन्होंने बताया कि मारी गयी दोनों महिला नक्सलियों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी हैं। हालांकि, कुछ लोग जो विद्रोहियों से जुड़े हुए थे, उन्होंने तस्वीरों के आधार पर दावा किया कि उनमें से एक महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और दूसरी छत्तीसगढ़ के बस्तर की रहने वाली थी।
पुलिस ने बताया कि दोनों मुठभेड़ किरनापुर थाना क्षेत्र में हुई हैं।
तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि माओवादी नक्सली नेता अपनी अगली योजना के तहत महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को मध्यप्रदेश के बालाघाट और मंडला जिले में भेज रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।