मप्र: सड़क हादसे में तीन श्रमिकों की मौत, पांच घायल

By भाषा | Published: October 3, 2021 02:04 PM2021-10-03T14:04:40+5:302021-10-03T14:04:40+5:30

MP: Three workers killed, five injured in road accident | मप्र: सड़क हादसे में तीन श्रमिकों की मौत, पांच घायल

मप्र: सड़क हादसे में तीन श्रमिकों की मौत, पांच घायल

धार (मप्र), तीन अक्टूबर मध्य प्रदेश के धार जिले में रविवार को एक पिकअप वाहन एवं ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह दुर्घटना धार जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर अमझेरा थानांतर्गत अमका झमका मंदिर के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।

अमझेरा पुलिस थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार ने बताया कि बेकलिया गांव की ओर से आ रहा पिकअप वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया, जिससे पिकअप वाहन में सवार तीन मजदूरों मोतीलाल, श्रावण और कमल की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों बेकलिया गांव के निवासी थे।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो महिलाओं सहित पांच अन्य गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद धार के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

पंवार ने बताया कि ये श्रमिक सोयाबीन की फसल काटने के लिए बेकलिया गांव से अमझेरा जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया। उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Three workers killed, five injured in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे