मप्र: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 12, 2021 15:30 IST2021-07-12T15:30:28+5:302021-07-12T15:30:28+5:30

MP: Three people of the same family on a motorcycle died in a truck collision | मप्र: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

मप्र: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

छतरपुर (मध्यप्रदेश), 12 जुलाई छतरपुर जिले में एक ट्रक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

यह घटना छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पिपट थाना क्षेत्र के दमोतीपुरा गांव के पास रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि को हुई।

पिपट पुलिस थाना प्रभारी धर्मेन्द जोनवार ने सोमवार को बताया कि तेज गति से जा रहे ट्रक चालक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार रवि कुशवाहा (20), हरचरण कुशवाहा (25) एवं अशोक कुशवाहा (26) की मौत हो गई। ये तीनों जमुनिया पुरवा गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार के थे।

उन्होंने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ जब ये सभी रविवार देर रात हटवा गांव से अपने गांव जमुनिया पुरवा लौट रहे थे। जोनवार ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Three people of the same family on a motorcycle died in a truck collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे