मप्र : किशोरी से सामूहिक बलात्कार, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 12, 2021 22:24 IST2021-12-12T22:24:26+5:302021-12-12T22:24:26+5:30

MP: Teenager gang-raped, two arrested including minor | मप्र : किशोरी से सामूहिक बलात्कार, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

मप्र : किशोरी से सामूहिक बलात्कार, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

गुना (मप्र), 12 दिसंबर मध्य प्रदेश के गुना जिले में 15 वर्षीय एक लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग लड़के सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात में आरोन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में हुई और शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गुना के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि शिकायत के अनुसार, ‘‘9-10 दिसबंर की रात्रि को पीड़िता अपने घर में सो रही थी और उसकी मां और दोनों भाई पास वाली कुटी में सो रहे थे। रात करीब 12 जब वह शौच के लिए उठी तो घर के आंगन में छोटू कुशवाह और उसका एक साथी (नाबालिग लड़का) खड़े थे, जो उसका मुंह दबाकर एक कमरे में ले गये और दोनों ने बारी-बारी उससे बलात्कार किया।’’

उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों आरोपियों ने इस घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और बाद में वहां से भाग गये।

मिश्रा ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों- छोटू कुशवाहा (20) और नाबालिग को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बतायाकि कुशवाहा को रविवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि नाबालिग आरोपी को किशोर अदालत में पेश किया गया और उसे बाल सुधार केंद्र में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Teenager gang-raped, two arrested including minor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे