मप्र : जबलपुर में ऑनलाइन ‘बटन चाकू’ मंगवाने वालों का ब्योरा निकलवा रही है पुलिस

By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:34 IST2021-11-19T20:34:31+5:302021-11-19T20:34:31+5:30

MP: Police is getting the details of those who ordered 'button knife' online in Jabalpur | मप्र : जबलपुर में ऑनलाइन ‘बटन चाकू’ मंगवाने वालों का ब्योरा निकलवा रही है पुलिस

मप्र : जबलपुर में ऑनलाइन ‘बटन चाकू’ मंगवाने वालों का ब्योरा निकलवा रही है पुलिस

जबलपुर (मध्य प्रदेश), 19 नवंबर मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने चीन में बने 'बटन चाकू' ऑनलाइन खरीदने वालों का ब्योरा निकालवा कर उसके सत्यापन का काम शुक्रवार से शुरू किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में हाल ही में चीन निर्मित बटन चाकुओं से चाकूबाजी की बढ़ रही वारदातों के बीच यह कदम उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद ऐसे सभी चाकू जब्त कर लिए जाएंगे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हमने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों से ऐसे चाकुओं के खरीदारों की सूची मांगी थी, लेकिन फ्लिपकार्ट को छोड़कर हर कंपनी का कहना है कि वे ऐसे चाकु नहीं बेचते हैं।

उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट ने 2,350 ग्राहकों की सूची प्रदान दी है जिन्होंने पिछले दो साल में विभिन्न प्रकार के चाकू खरीदे थे।

काशवानी ने कहा कि आर्म्स एक्ट के तहत बटन चाकू रखना अपराध है।

उन्होंने कहा कि खरीददार आपराधिक पृष्ठभूमि से हो या ना हो, उनके खरीदे बटन चाकुओं को जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन चाकुओं से हुए हमले के अनसुलझे मामलों का पता लगाने में भी यह कदम हमारे लिए उपयोगी साबित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Police is getting the details of those who ordered 'button knife' online in Jabalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे