मप्र: मुठभेड़ के बाद आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 11, 2021 21:02 IST2021-08-11T21:02:54+5:302021-08-11T21:02:54+5:30

MP: Naxalites rewarded with eight lakh rupees arrested after encounter | मप्र: मुठभेड़ के बाद आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार

मप्र: मुठभेड़ के बाद आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार

भोपाल, 11 अगस्त मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।

मिश्रा ने यहां पत्रकारों से कहा कि बालाघाट जिले में मंगलवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद नक्सली संदीप कुंजाम उर्फ लक्खू (25) को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस नक्सली पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है। इसमें से मध्य प्रदेश में तीन लाख रुपये और पड़ोसी छत्तीसगढ़ राज्य में पांच लाख रुपये शामिल हैं।

मिश्रा ने कहा कि मंगलवार को बिरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई। बालाघाट पुलिस के मुताबिक, कुंजाम माओवादियों के खटिया मोचा क्षेत्र दलम का सदस्य है।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि जैरासी गांव में करीब 20 नक्सलियों के एकत्र होने की सूचना पर पुलिस के एक दल ने मौके पर पहुंच कर उन्हें घेर लिया और नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए कहा। इस पर नक्सलियों ने जंगल की ओर लौटते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। बयान में बताया गया कि पुलिस ने संदीप कुंजाम नाम के नक्सली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बयान में मुठभेड़ में हताहतों की जानकारी नहीं दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश में 18 और महाराष्ट्र में चार मामले लंबित हैं जबकि महाराष्ट्र में उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली जा रही है। कुंजाम छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बेंगुर थाना के तहत कुआकोंडा गांव का रहने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Naxalites rewarded with eight lakh rupees arrested after encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे