Video: सांसद मनोज तिवारी बने बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सारथी, कहा-अपने धर्म का प्रचार करना कोई गलत नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: May 13, 2023 05:05 PM2023-05-13T17:05:49+5:302023-05-13T17:25:36+5:30

मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में उनका स्वागत हुआ है। यहां बहुत अच्छा मौहाल है। अगले पांच दिनों तक हनुमान मय बिहार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा संवैधानिक बातें दायरे में ही करते हैं, उनकी वाणी इतनी मधुर है जैसी हनुमान जी की कृपा है, उनके ऊपर वैसे ही वे मर्यादित बातें भी करते हैं।

MP Manoj Tiwari became Baba Dhirendra Shastri charioteer in bihar said - there nothing wrong propagating your religion | Video: सांसद मनोज तिवारी बने बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सारथी, कहा-अपने धर्म का प्रचार करना कोई गलत नहीं

फोटो सोर्स: Twitter @Bihar_Se_Pyar

Highlightsसांसद मनोज तिवारी को बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सारथी बनते हुए देखा गया है। इनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे बाबा को बैठाकर गाड़ी चलाते हुए देखे गए हैं। मनोज तिवारी ने इस दौरान बाबा की जमकर तारीफ भी की है।

पटना: बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना पहुंचने पर भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता मनोज तिवारी उनके सारथी बने हुए नजर आए हैं। मनोज तिवारी ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कार को ड्राइव करते हुए पटना एयरपोर्ट से होटल पनास तक ले गए है। इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा है कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री का ड्राइवर बना हूं। हमारा संस्कार और हमारी सभ्यता यह कहता है कि हम साधु संत की सेवा करें।

बाबा धीरेंद्र शास्त्री के लिए ड्राइवर बने मनोज तिवारी ने गाया गाना

मनोज तिवारी ने कहा है कि गुरु जी ने कहा है कि तुम ही गाड़ी चलाओ, तो चला दिए। इसमें कौन सी बड़ी बात है। उनके आदेश का पालन करना मेरा सौभाग्य है। इस दौरान मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में एक स्वागत गान गाते हुए कहा कि "सजा दो बिहार गुलशन सा... बागेश्वर धाम आए हैं।" 

उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, अपने धर्म का प्रचार करना कोई गलत नहीं है। वह हिंदू धर्म का प्रचार करते हैं, ऐसा नहीं कि किसी धर्म के खिलाफ बोलते हैं। इसलिए किसी को विरोध नहीं करना चाहिए। पूरे बिहार में बाबा के आगमन पर उत्साह है। 

मनोज तिवारी ने की बाबा की जमकर तारीफ

मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार में उनका स्वागत हुआ है। यहां बहुत अच्छा मौहाल है। अगले पांच दिनों तक हनुमान मय बिहार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा संवैधानिक बातें दायरे में ही करते हैं, उनकी वाणी इतनी मधुर है जैसी हनुमान जी की कृपा है, उनके ऊपर वैसे ही वे मर्यादित बातें भी करते हैं। 

तेज प्रताप पर यह बोले मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने कहा कि ये हनुमान जी की कथा है, इसे किसी पार्टी से न जोड़ें। इसमें राजद और जदयू के लोग भी कथा सुनेंगे। तेज प्रताप यादव के विरोध पर उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव हिंदू हैं, वह धर्म को मानते हैं, मैं उन्हें खुद कॉल करके बुला लूंगा। तेज प्रताप भी कथा सुनने आएंगे। 

तेज प्रताप के मन में अगर किसी ने कुछ भरा होगा तो ऐसी कोई बात नहीं है, वे कथा सुनने आएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों से निवेदन है कि वह कथा का श्रवण करें और पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करें। बाबा का विरोध करना कहीं से भी उचित नहीं है। यह कोई गलत बात नहीं कहते है।
 

Web Title: MP Manoj Tiwari became Baba Dhirendra Shastri charioteer in bihar said - there nothing wrong propagating your religion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे