लाइव न्यूज़ :

MP Ki Taja Khabar: शिवराज सिंह चौहान ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से युद्ध जीतेंगे

By राजेंद्र पाराशर | Updated: April 15, 2020 05:34 IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का हम अक्षरश:पालन करेंगे, क्योंकि कोरोना के संक्रमण को रोककर उसे समाप्त करने का यही सर्वोत्तम उपाय है.

Open in App
ठळक मुद्देशिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 3 मई तक जारी रहने वाले लाक डाउन की 15 अप्रैल को विस्तार से गाइडलाइन घोषित की जाएगी. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया हैं.

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम कोरोना से युद्ध जीतेंगे. मध्यप्रदेश में 3 मई तक लॉक डाउन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन है, उसके आधार पर रणनीति तय की जाएगी और उसका अक्षरश: पालन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की करोड़ों जनता के हृदय के हार हैं. वे दृढ़ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति हैं तथा दूरदर्शी नेता हैं. प्रधानमंत्री ने आज फिर सारे देश का मार्गदर्शन किया है. सारे देश और मध्य प्रदेश को, उन्होंने जो कोरोना को परास्त करने के लिए रास्ता दिखाया है, दिशा दिखाई है, उसी पर चलकर हम निश्चित रूप से जल्दी ही कोरोना को परास्त करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का हम अक्षरश:पालन करेंगे, क्योंकि कोरोना के संक्रमण को रोककर उसे समाप्त करने का यही सर्वोत्तम उपाय है. चौहान ने कहा है कि 3 मई तक जारी रहने वाले लाक डाउन की 15 अप्रैल को विस्तार से गाइडलाइन घोषित की जाएगी. उन्होंने कहा कि घोषित की जा रही गाइड लाइन के आधार पर मध्यप्रदेश में कार्य होंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना को परास्त करने के लिए प्रधानमंत्री ने जो रास्ता हमें दिखाया है, हम उसी रास्ते पर चलेंगे.

जनहित में लिया प्रधानमंत्री ने फैसला

लाक डाउन बढ़ाने के प्रधानमंत्री के फैसले का पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने स्वागत किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को दूरदर्शितापूर्ण बताते हुए कहा है कि दुर्घटना से देर भली, लाकडाउन बढ़ाए जाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फैसला जनहित में है. उन्होंने पीएम मोदी के फैसले को दूरदर्शितापूर्ण बताते हुए कहा है कि दुर्घटना से देर भली, लाकडाउन बढ़ाए जाने का पीएम मोदी का फैसला जनहित में है. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता की आज दुनिया कायल है. जैसा उन्होंने कहा कि थाना, तहसील और कस्बा तक की जानकारी ले रहे हैं. वास्तव में हम गौरवांवित हो रहे है, जब हमारा नेता कस्बे तक की जानकारी देश की जनता की रखता है.

दिग्विजय ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया हैं. दिग्विजय सिंह के इस धन्यवाद वाले ट्वीट के साथ ही प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है. साथ ही कांग्रेस खेमे में हड़कंप सा मच गया हैं. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मोदी जी ने पहली बार दिहाड़ी मजदूरों के बारे में चिंता व्यक्त की. उन्हें धन्यवाद. मोदीजी आपकी सरकार ने जो राहत पेकेज दिया है विशेष कर मुफ्त अनाज वितरण का उसे शीघ्र पालन कराएं. उसके वितरण में राशन कॉर्ड की बाध्यता ना हो. लाकडाउन में उन्हें मजदूरी कहां से मिलेगी?

बंद रहेंगी शराब की दुकानें

लाक डाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने के बाद वाणिज्य कर विभाग ने शराब दुकानें 20 अप्रैल तक प्रदेश में शराब दुकाने बंद रखने का फैसला लिया है. वाणिज्य कर विभाग द्वारा आज आदेश भी जारी कर दिया. वाणिज्य कर विभाग के उप सचिव एस डी रिछारिया द्वारा जारी किए आदेश में कहा है कि 20 अप्रैल तक प्रदेश की सभी मदिरा और भांग की दुकानें बंद रहेंगी. प्रदेश में पहले से ही लाक डाउन के चलते शराब की दुकानें बंद रखे जाने का फैसला लिया जा चुका है. वहीं राज्य शासन की ओर से जारी एक नए आदेश में प्रदेश के सभी सिनेमाघरों को 3 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है.

टॅग्स :कोरोना वायरसमध्य प्रदेश में कोरोनामध्य प्रदेशभोपालशिवराज सिंह चौहान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतभयावह हादसे के चार दशक, नहीं सीखे सबक

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतविश्वरंग 2025: प्रतिभागियों और दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की गहराइयों से जोड़ा

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतपंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर भोपाल के कटारा-बर्रई में बनेगा बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट