MP Ki Taja Khabar: सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर में छिपकर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे प्रवासी मजदूर मिले, मेडिकल जांच के बाद बस भेजे जाएंगे घर

By भाषा | Updated: May 2, 2020 14:37 IST2020-05-02T14:29:08+5:302020-05-02T14:37:53+5:30

चश्मदीदों का कहना है कि मजदूरों को बाहर निकलते देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर में छिपकर बैठने के दौरान उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा होगा। 

MP Ki Taja Khabar Migrant laborers moving from Maharashtra to Uttar Pradesh hiding in cement-concrete mixer, will be shocked to see the video | MP Ki Taja Khabar: सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर में छिपकर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे प्रवासी मजदूर मिले, मेडिकल जांच के बाद बस भेजे जाएंगे घर

MP Ki Taja Khabar: सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर में छिपकर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे प्रवासी मजदूर मिले, मेडिकल जांच के बाद बस भेजे जाएंगे घर

Highlightsइंदौर शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर पंथ पिपलई गांव में नियमित जांच के दौरान सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर वाले ट्रक को रोका गया।मजदूरों को फिलहाल आश्रय स्थल में भेजा गया है।

इंदौर: सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर वाले चार पहिया वाहन में छिपकर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे 14 प्रवासी मजदूरों समेत 18 लोगों को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में यातायात पुलिस ने शनिवार को रोक लिया। इन्हें आश्रय स्थल में भेजा गया है। यातायात पुलिस के सूबेदार (उपनिरीक्षक स्तर का पुलिस अधिकारी) अमित कुमार यादव ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि इंदौर शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर पंथ पिपलई गांव में नियमित जांच के दौरान सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर वाले ट्रक को रोका गया।

उन्होंने बताया, "संदेह होने पर जब हमने सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर के खुले ढक्कन से झांक कर देखा, तो इसमें एक साथ 18 लोगों को पाकर हमारी आंखें खुली की खुली रह गयीं। इनमें 14 प्रवासी मजदूर और ट्रक मालिक के चार कर्मचारी शामिल हैं।’’ यादव ने बताया, "शुरूआती पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि वे मूलत: उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र में कल-कारखाने बंद होने के चलते उनके सामने पिछले कई दिन से आजीविका का संकट था। इसलिये वे किसी भी तरह लखनऊ पहुंचना चाहते थे।" 

देखें वीडियो..

सूबेदार ने बताया कि मजदूरों के मुताबिक वे सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर में छिपकर शुक्रवार को महाराष्ट्र से रवाना हुए थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को देशदुनिया में मजदूर दिवस मनाया गया था। यादव ने बताया कि मजदूरों को फिलहाल आश्रय स्थल में भेजा गया है। डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करायी जा रही है। उन्हें उत्तरप्रदेश भेजने के लिये बस की व्यवस्था भी की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर मजदूरों को ले जा रहे वाहन को जब्त करते हुए इसके चालक पर संबद्ध धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस बीच, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें प्रवासी मजदूर पुलिस के कहने पर सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर के छोटे-से ढक्कन से सिलसिलेवार तौर पर बाहर निकलते दिखायी दे रहे हैं।

चश्मदीदों का कहना है कि मजदूरों को बाहर निकलते देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर में छिपकर बैठने के दौरान उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा होगा। 

Web Title: MP Ki Taja Khabar Migrant laborers moving from Maharashtra to Uttar Pradesh hiding in cement-concrete mixer, will be shocked to see the video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे