MP Ki Taja Khabar: पुलिस विभाग में कोरोना का प्रकोप, थाना प्रभारी पाए गए संक्रमित

By बृजेश परमार | Published: April 6, 2020 09:35 PM2020-04-06T21:35:48+5:302020-04-06T21:35:48+5:30

थाना प्रभारी का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। थाना प्रभारी की रिपोर्ट सामने आने के बाद विभाग में हडकंप मंच गया है।

MP Ki Taja Khabar: Corona outbreak in police department, station in-charge found infected | MP Ki Taja Khabar: पुलिस विभाग में कोरोना का प्रकोप, थाना प्रभारी पाए गए संक्रमित

MP Ki Taja Khabar: पुलिस विभाग में कोरोना का प्रकोप, थाना प्रभारी पाए गए संक्रमित

Highlightsथाना प्रभारी ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी से ग्रसित हैं उनकी शुगर सेंपलिंग के दौरान भी बढ़ी हुई थी। थाना प्रभारी कंटेनमेंट क्षेत्र से संबंधित ही हैं। उज्जैन के ही निजी अस्पताल में वे उपचार रत हैं।

उज्जैन: पुलिस विभाग रिस्क पर आ गया है। दो दिन पहले एक थाना प्रभारी के सेंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनके साथ ही एक अन्य महिला की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। महिला की इंदौर में रविवार को मौत हो गई थी। है। थाना प्रभारी का निजी अस्पताल में उपचार जारी है। थाना प्रभारी की रिपोर्ट सामने आने के बाद विभाग में हडकंप मंच गया है।

आईसोलेशन के नोडल अधिकारी डा.एचपी सोनानिया के अनुसार 4 अप्रेल को 59 वर्षीय  थाना प्रभारी  बुखार, कफ, और कोल्ड की शिकायत के साथ माधवनगर अस्पताल लाए गए थे। यहां उन्हे उपचार दिया गया और सेंपल लेकर इंदौर लेब को भेजा गया था ।उनकी सेंपल रिपोर्ट पाजिटीव आई है। 

थाना प्रभारी ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी से ग्रसित हैं उनकी शुगर सेंपलिंग के दौरान भी बढ़ी हुई थी। थाना प्रभारी कंटेनमेंट क्षेत्र से संबंधित ही हैं। उज्जैन के ही निजी अस्पताल में वे उपचार रत हैं।उनकी रिपोर्ट आने के साथ ही कांटेक्ट हिस्ट्री को लेकर हड़कंप मच गया है।डयूटी के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही आमजन से वे संपर्क में आए ऐसी स्थिति सामने आने पर हडकंप मचा हुआ है। थाने में करीब 118 कर्मचारी का स्टाफ बताया जा रहा है।

इनके साथ ही शनिवार को ही रामप्रसाद भार्गव मार्ग निवासी 65 वर्षीय महिला को भी माधवनगर अस्पताल लाए जाने पर उनका सेंपल लेकर महिला को इंदौर रेफर किया गया था।महिला ने रविवार को इंदौर एमवाए में दम तोड़ दिया । 
महिला मोटापा ओर बीपी से ग्रसित थी।वे दो दिन पहले ही इंदौर में रिश्तेदारों से मिलकर उज्जैन लोटी थी। महिला के परिवारएवं संपर्क में आए 13 सदस्यों के सेंपल रविवार को ही लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं महिला भी पूर्व कोरोना संक्रमित मृतक महिलाओं के क्षेत्र के आसपास की ही रहने वाली है।

Web Title: MP Ki Taja Khabar: Corona outbreak in police department, station in-charge found infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे