खरगोन हिंसा के बाद भोपाल पुलिस हाई अलर्ट पर, हनुमान जयंती के जुलूस पर ड्रोन, वीडियो कैमरों से रख रही निगरानी, भारी पुलिस बल भी तैनात

By अनिल शर्मा | Published: April 16, 2022 08:19 AM2022-04-16T08:19:51+5:302022-04-16T08:22:31+5:30

खरगोन में राम नवमी हिंसा के बाद, भोपाल पुलिस शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के लिए हाई अलर्ट पर है और शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन से इसकी निगरानी करेगी।

mp Khargone violence Bhopal police high alert Hanuman Jayanti procession monitoring with drone | खरगोन हिंसा के बाद भोपाल पुलिस हाई अलर्ट पर, हनुमान जयंती के जुलूस पर ड्रोन, वीडियो कैमरों से रख रही निगरानी, भारी पुलिस बल भी तैनात

खरगोन हिंसा के बाद भोपाल पुलिस हाई अलर्ट पर, हनुमान जयंती के जुलूस पर ड्रोन, वीडियो कैमरों से रख रही निगरानी, भारी पुलिस बल भी तैनात

Highlightsहनुमान जयंती पर जुलूस निकाले जाने को लेकर भोपाल पुलिस खास एहतिहात बरत रही हैखरगोन हिंसा से सबक लेते हुए पुलिस हनुमान जयंती के जुलूस पर ड्रोन, वीडियो कैमरों से निगरानी रखेगी

भोपाल: खरगोन में राम नवमी हिंसा के बाद, भोपाल पुलिस शनिवार को हनुमान जयंती के जुलूस के लिए हाई अलर्ट पर है और शांतिपूर्ण उत्सव सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन से इसकी निगरानी करेगी। पुलिस आयुक्त, मकरंद देवस्कर ने शुक्रवार को कहा था कि ड्रोन के अलावा, पुलिस विभाग ने जुलूस पर नजर रखने के लिए एक बड़ा पुलिस बल तैनात किया है। जुलूस की व्यवस्था के लिए बल, अतिरिक्त वीडियो कैमरों और ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, सादे कपड़ों में एक पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा, जो उपद्रवियों पर नजर रखेगा।”

आयुक्त ने कहा कि विभाग ने पिछले कई दिनों में विभिन्न स्थानों पर बैठकें की हैं, जिसके अनुकूल परिणाम दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे विश्वास है कि शनिवार का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।'' आयुक्त ने नागरिकों से यह कहते हुए शांति और उत्साह के साथ त्योहार मनाने की अपील की कि "किसी की भावनाओं को आहत न करने का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि त्योहार शांतिपूर्वक मनाया जा सके।" 

हनुमान जयंती का त्योहार भगवान हनुमान के भक्तों द्वारा हिंदू भगवान की जयंती को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है। इस साल यह त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा। 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान लोगों के समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया था, जिसमें पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे। जुलूस की शुरुआत में पथराव की हुआ जिसमें एक पुलिस निरीक्षक सहित लगभग चार लोग घायल हो गए थे।

Web Title: mp Khargone violence Bhopal police high alert Hanuman Jayanti procession monitoring with drone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे