ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अधिकारियों की बैठक लेने का मामला गरमाया, राज्यपाल ने दिए जांच के निर्देश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 3, 2020 05:21 AM2020-01-03T05:21:15+5:302020-01-03T05:21:15+5:30

कांग्रेस महासचिव और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की एक बैठक ली थी. इस बैठक की शिकायत हाईकोर्ट ग्वालियर के एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने राज्यपाल लालजी टंडन से की थी, जिसमें कहा गया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं है. बावजूद इसके वह ग्वालियर जिले के कलेक्टर, कमिश्नर, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को बुलाकर अपने महल में बैठक ले रहे हैं..

MP: Jyotiraditya Scindia has meeting with officers, Governor orders for investigation | ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अधिकारियों की बैठक लेने का मामला गरमाया, राज्यपाल ने दिए जांच के निर्देश

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया। (फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा ग्वालियर में अधिकारियों की बैठक लेने का मामला गरमा गया है. इस मामले में मिली शिकायत पर राज्यपाल लालजी टंडन ने जांच के निर्देश दिए हैं. राजभवन ने सामान्य प्रशासन विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है.

कांग्रेस महासचिव और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों की एक बैठक ली थी. इस बैठक की शिकायत हाईकोर्ट ग्वालियर के एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर ने राज्यपाल लालजी टंडन से की थी, जिसमें कहा गया था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं है. बावजूद इसके वह ग्वालियर जिले के कलेक्टर, कमिश्नर, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को बुलाकर अपने महल में बैठक ले रहे हैं, जो कि गलत है और असंवैधानिक है.

राज्यपाल ने इसे गंभीरता से लिया और मामले में सामान्य प्रशासन विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है.

शिकायत में यह भी सवाल उठाए गए थे कि प्रशासन किस हैसियत से ज्योतिरादित्य सिंधिया से सरकारी बैठकों की अध्यक्षता करवा रहा है.

शिकायत मिलने बाद राजभवन ने सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव को नियमानुसार कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. अधिवक्ता की इस शिकायत के बाद राज्यपाल ने इस मामले में सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव को जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

Web Title: MP: Jyotiraditya Scindia has meeting with officers, Governor orders for investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे