मध्य प्रदेश सरकार ने पेश किया 3.14 लाख करोड़ का बजट; 1 लाख सरकारी नौकरी का ऐलान, छात्राओं को स्कूटर, जानें और प्रमुख घोषणाएं

By अनिल शर्मा | Published: March 1, 2023 03:39 PM2023-03-01T15:39:57+5:302023-03-01T15:54:28+5:30

वित्त मंत्री देवड़ा ने एक लाख नौकरियों के साथ स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती का भी ऐलान भी किया है। वहीं किसानों के लिए बजट में सीएम किसान कल्याण योजना के लिए 3200 करोड़ रुपये का प्रावधना किया गया है।

MP govt budget 3.14 lakh cr 1 lakh government jobs scooters for girl students | मध्य प्रदेश सरकार ने पेश किया 3.14 लाख करोड़ का बजट; 1 लाख सरकारी नौकरी का ऐलान, छात्राओं को स्कूटर, जानें और प्रमुख घोषणाएं

मध्य प्रदेश सरकार ने पेश किया 3.14 लाख करोड़ का बजट; 1 लाख सरकारी नौकरी का ऐलान, छात्राओं को स्कूटर, जानें और प्रमुख घोषणाएं

Highlightsसीएम किसान कल्याण योजना के लिए 3200 करोड़ रुपये का प्रावधना किया गया है।महिला स्व-सहायता के लिए 600 करोड़ आवंटन किए गए हैं।बजट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।

भोपालः मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.14 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर विधानसभा से बाहर चले गए। गौरतलब है कि शिवराज सिंह सरकार का ये आखिरी बजट था क्योंकि इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

बजट पेश करते हुए राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कई बड़ी घोषणाएं कीं। बजट में मुख्यमंत्री राइज स्कूलों के लिए 3,230 करोड़ , 25 मेडिकल कॉलेजों के लिए 400 करोड़ रुपए और लाडली बहना योजना के लिए 8,000 करोड़ का प्रावधान है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा अंक लाने वालीं 12वीं के छात्राओं को स्कूटर दिया जाएगा।

चुनाव के मद्देनजर शिवराज सिंह सरकार ने बजट में रोजगार भी ध्यान रखा है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट भाषण में 1 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा भी की। देवड़ा ने एक लाख नौकरियों के साथ स्कूलों में खाली पदों पर भर्ती का भी ऐलान भी किया है। वहीं किसानों के लिए बजट में सीएम किसान कल्याण योजना के लिए 3200 करोड़ रुपये का प्रावधना किया गया है।

बजट में नारी कल्याण के लिए 1 लाख 2976 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। महिला स्व-सहायता के लिए 600 करोड़ आवंटन किए गए हैं। साथ ही आहार अनुदान के लिए 300 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है।

 सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक, चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को डेवलप किया जाएगा। इसके लिए 358 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। वहीं राज्य के 25 चिकित्सा महाविद्यालयों को क्रियाशील बनाने के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा 109 रेलवे ओवर ब्रिज सहित 354 पुल बनाने, मेट्रो के लिए 710 करोड़ रुपए आवंटन किए गए। जबकि पुल और सड़कों के लिए 10154 करोड़ का प्रावधान किया गया।

उधर, बजट पेश करने के दौरान कांग्रेस ने सदन में हंगामा किया। जैसे ही वित्त मंत्री ने बजट प्रस्तावों को पढ़ना शुरू किया, तो तरुण भनोट, विजय लक्ष्मी साधो और जीतू पटवारी सहित कांग्रेस सदस्यों ने एलपीजी मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर सदन में हंगामा किया। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।

Web Title: MP govt budget 3.14 lakh cr 1 lakh government jobs scooters for girl students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे