मप्र सरकार ने कोविड-19 से मरीजों की मौत के असली आंकड़े छिपाए जाने की बात नकारी

By भाषा | Updated: April 27, 2021 19:05 IST2021-04-27T19:05:21+5:302021-04-27T19:05:21+5:30

MP government refuses to hide the real figures of death of patients from Kovid-19 | मप्र सरकार ने कोविड-19 से मरीजों की मौत के असली आंकड़े छिपाए जाने की बात नकारी

मप्र सरकार ने कोविड-19 से मरीजों की मौत के असली आंकड़े छिपाए जाने की बात नकारी

इंदौर, 27 अप्रैल मध्य प्रदेश में कोविड-19 से मरीजों की मौत के वास्तविक आंकड़े छिपाए जाने की बात सिरे से खारिज करते हुए राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि महामारी के घातक प्रकोप से पूरी दुनिया जूझ रही है।

मिश्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम ही नहीं, कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से मरीजों की मौत के (वास्तविक) आंकड़े क्यों छिपाएगा? यह एक महामारी है। लोग किसी दंगे में नहीं मर रहे हैं। कोविड-19 एक प्राकृतिक आपदा है जो केवल मध्य प्रदेश में नहीं, बल्कि पूरे विश्व में फैली है।"

गृह मंत्री ने यह बात उस सवाल पर कही जिसमें प्रदेश के श्मशानों और कब्रिस्तानों में इन दिनों बड़ी तादाद में शव पहुंचने का हवाला दिया गया था।

मिश्रा ने इस बात से भी इनकार किया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के खतरे को समय रहते भांपने और इसके मुताबिक जरूरी चिकित्सा व्यवस्थाएं करने में राज्य सरकार से बड़ी चूक हुई। उन्होंने कहा, "महामारी की इतनी खतरनाक लहर की किसी भी व्यक्ति को आशंका नहीं थी। अगर इस सिलसिले में मध्यप्रदेश से कोई चूक हुई है, तो बताइए कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान से आखिर कहां चूक हो गई?"

मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के मद्देनजर सूबे की जेलों में बंद 4,500 सजायाफ्ता कैदियों को 60 दिनों के पैरोल पर रिहा किया जाएगा।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, "बिस्तर पर लेटकर ट्वीट करने के अलावा, महामारी की आपदा में कांग्रेस नेताओं का कोई योगदान नहीं है। कमलनाथ जैसे नेता मदद के नाम पर महज जुबानी जमाखर्च के जरिये महामारी के मरीजों के साथ मजाक कर रहे हैं।"

सरकारी अधिकारियों ने सोमवार की स्थिति के हवाले से बताया कि राज्य में कोविड-19 से अब तक कुल 5,11,990 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5,221 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP government refuses to hide the real figures of death of patients from Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे