मप्र : मादा तेंदुए को उपचार के बाद प्राकृतिक रहवास में छोड़ा गया

By भाषा | Published: October 24, 2021 12:41 PM2021-10-24T12:41:37+5:302021-10-24T12:41:37+5:30

MP: Female leopard released in natural habitat after treatment | मप्र : मादा तेंदुए को उपचार के बाद प्राकृतिक रहवास में छोड़ा गया

मप्र : मादा तेंदुए को उपचार के बाद प्राकृतिक रहवास में छोड़ा गया

भोपाल, 24 अक्टूबर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में ढाई महीने पहले सरक्षित बचाकर लाई गई एक घायल मादा तेंदुए को उपचार के बाद शनिवार को प्राकृतिक रहवास सतपुड़ा बाघ अभयारण्य में छोड़ दिया गया है।

वन विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि रायसेन मंडल के जुझारपुर बीट से इस मादा तेंदुए को नौ अगस्त 2021 को वन विहार लाया गया था। वन विहार में वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता और सहयोगी दल द्वारा सतत उपचार किया गया जिससे मादा तेंदुआ पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गई।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ हो चुकी मादा तेंदुए को सतपुड़ा बाघ अभयारण्य की मटकुली रेंज में वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शनिवार को प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि वन विहार प्रबंधन द्वारा पिछले वर्ष के दौरान दो बाघ, तीन तेंदुए और एक भालू का उपचार कर इन्हें प्राकृतिक रहवास में छोड़ा जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Female leopard released in natural habitat after treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे