एमपी चुनावः स्मृति ईरानी से साड़ी मांगने को लेकर BJP के मंत्री का वीडियो वायरल, बोले- मेरी बहन हैं कपड़ा मंत्री

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 31, 2018 08:51 PM2018-10-31T20:51:30+5:302018-10-31T20:52:08+5:30

कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर शिकायत की है कर गौरीशंकर बिसेन पर तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है।

MP Election 2018: Agriculture Minister Gaurishankar Bisen made a controversay over Smriti Irani | एमपी चुनावः स्मृति ईरानी से साड़ी मांगने को लेकर BJP के मंत्री का वीडियो वायरल, बोले- मेरी बहन हैं कपड़ा मंत्री

स्मृति ईरानी की फाइल फोटो

मध्य प्रदेश ब्यूरोः कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि कपड़ा मंत्री उनकी बहन है, मैंने 10 हजार साड़ियां मंगवाई है, ये साड़ियां क्षेत्र में बटवाऊंगा। कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को की है।

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री बिसेन का यह कहते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। शिकायत विशाल बिसेन ने कहा कि मंत्री के इस वीडियो में वो अपने अथवा अपनी बेटी के चुनाव की रणनीति बता रहे हैं, जिसमे उनके द्वारा कहा गया है कि केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी उनकी बहन है और वे सूरत गुजरात से दस हजार प्रिंटेड साड़ियां मंगवाकर जिनकी कीमत तीस लाख रुपए होगी वह क्षेत्र में बटवाएंगे।

साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि किस तरीके से मंडी निधि से निर्माण कार्यों एवं कृषि महाविद्यालय एवं मेडिकल कालेज की आड़ में करोड़ों रुपए कमाए गए है एवं भविष्य में कमाएं जाएंगे।

इसके अलावा किस तरीके से चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समतुल्य बनने के लिए भविष्य के लोकसभा चुनाव लड़कर एवं जीतकर केंद्रीय मंत्री बना जाएगा। उन्हें यह भी कहते दिखाई एवं सुनाई पड़ रहा है कि वो किस तरीके से सैकड़ो करोड़ो में ठेका करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से केंद्रीय कृषि मंत्री बनने का काम करेंगे।

एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं प्रदेश सरकार में मंत्री द्वारा आगामी चुनावों में धनबल का उपयोग करने की बात कहना लोकतांत्रिक मयार्दाओं का हनन है और भ्रष्टाचार में कमाए गए करोड़ों रुपए के आधार पर राजनीति में पद हासिल करने की बात करना यह स्पष्ट करता है कि आगामी चुनावों में गौरीशंकर बिसेन अथवा उसकी पुत्री मौसम हरिनखेड़े चुनावों में आचार संहिता और निर्वाचन प्रणली का हनन करने की तैयारी में है।

कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर शिकायत की है कर गौरीशंकर बिसेन पर तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही बिसेन की पुत्री मौसम हरिनखेड़े को आगामी चुनाव लड़ने हेतु आयोग्य घोषित किया जाए।

Web Title: MP Election 2018: Agriculture Minister Gaurishankar Bisen made a controversay over Smriti Irani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे