MP Board Result 2024: जल्द छात्रों का इंतजार होगा खत्म, इस तरह करें अपना-अपना रिजल्ट चेक

By आकाश चौरसिया | Published: April 1, 2024 04:47 PM2024-04-01T16:47:41+5:302024-04-01T16:59:56+5:30

MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षा खत्म हो गई हैं और अब सभी छात्र अपने-अपने नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में इस बार कुल 15 लाख बच्चों ने परीक्षा दी है।

MP Board Result 2024 students check your results in this way MPBSE soon release | MP Board Result 2024: जल्द छात्रों का इंतजार होगा खत्म, इस तरह करें अपना-अपना रिजल्ट चेक

फाइल फोटो

MP Board Result 2024: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षा खत्म हो गई हैं और अब सभी छात्र अपने-अपने नतीजे का इंतजार कर रहे हैं। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में इस बार कुल 15 लाख बच्चों ने परीक्षा दी है। लेकिन अब छात्रों को अपने रिजल्ट से जुड़ी सभी जानकारी mpbse.nic.in. आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। 

इस वर्ष एमपीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गई थी, और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी। इस वर्ष कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। 

MP Board Result 2024: एग्जाम देने वाले सभी छात्र अब अपने-अपने नतीजों को देखने के लिए इस तरह स्टेप बाय स्टेप चेक कर सकते हैं।

-एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या एमपी परिणाम mpresults.nic.in पर जाएं 
-इसके बाद कक्षा 10, 12 के लिए MP Board Result 2024 पर क्लिक करना होगा
-एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा
-सबमिट पर क्लिक करें और आपको अपना परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा
-परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें
-आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें

साल 2023 में, एमपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं के परिणाम 25 मई को घोषित किए गए थे। तब कक्षा 10 के लिए, कुल 815364 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 515955 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पास प्रतिशत 63.2 फीसदी रहा था। 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 727044 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 401366 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। पास प्रतिशत 55.28 फीसद था।

Web Title: MP Board Result 2024 students check your results in this way MPBSE soon release

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे