लाइव न्यूज़ :

MP: बाढ़ से घिरे विदिशा और गुना जिले के 25 गांव, एयरलिफ्ट कर SDRF की टीमें रेस्क्यू करेंगी, सीएम ने कहा- बारिश ने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2022 13:24 IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अधिकारियों ने बैठक में बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने मिलकर विदिशा में 190, राजगढ़ में 103, अशोक नगर में 94, रायसेन में सात, जबलपुर में पांच, मंडला और गुना में तीन-तीन और सीधी में दो लोगों को बचाया।

Open in App
ठळक मुद्देमंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, भोपाल में 171.7 मिलीमीटर बारिश हुई। भोपाल में लंबे समय तक बिजली कटौती के बाद,आपूर्ति बहाल का काम किया जा रहा है।भोपाल और विदिशा सहित कुछ जिलों में स्कूल दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहे।

भोपालः भारतीय वायुसेना मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित विदिशा जिले में राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात करेगी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को बारिश प्रभावित जिले का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई, जिससे राज्य की राजधानी और अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई। अधिकारियों ने कहा कि भोपाल में मंगलवार को बारिश बंद होने पर शहर के कुछ हिस्सों में 24 घंटे से अधिक समय के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जहां पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण पेड़ गिर गए थे और यातायात जाम हो गया था।

भोपाल और विदिशा सहित कुछ जिलों में स्कूल दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहे

एक अधिकारी ने कहा कि भोपाल में लंबे समय तक बिजली कटौती के बाद, राज्य के मध्य क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी ने राजधानी में आपूर्ति बहाल करने के लिए पड़ोसी जिलों से अपने कर्मचारियों को बुलाया। कुछ निवासियों ने शिकायत की कि उन्हें 30 घंटे से अधिक समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि भोपाल और विदिशा सहित कुछ जिलों में स्कूल दूसरे दिन मंगलवार को भी बंद रहे। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा ने बताया कि वायुसेना विदिशा में राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात करने जा रही है।

 विदिशा और गुना जिले के 25 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा और गुना जिले के 25 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं। इन दोनों गांव के लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट किया जाएगा। SDRF की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं। उन्होंने कहा, जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने का प्रयास करेंगे।

प्रदेश में बारिश ने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं

बारिश के कारण प्रदेश में उपजे संकट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में बारिश ने सारे रिकोर्ड तोड़ दिए हैं। लगभग 2300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि विदिशा में 18 राहत शिविरों में 1200 लोग ठहरे हुए हैं। भोजन और आवश्यक सामाग्री के वितरण का प्रयास किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, भोपाल में 171.7 मिलीमीटर बारिश हुई

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार देर रात बारिश की स्थिति की समीक्षा की और वह मंगलवार को विदिशा जिले का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक, भोपाल में 171.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि भोपाल जिले के बेरासिया शहर में 209 मिलीमीटर बारिश हुई। चौहान ने सोमवार की रात भारी बारिश के बीच भोपाल के सिविल लाइंस क्षेत्र में आधी रात के करीब बिजली आपूर्ति बहाली के कार्य का निरीक्षण किया।

सोमवार मध्य प्रदेश के दौरे पर थे गृह मंत्री अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री ने यहां राजा भोज हवाई अड्डे पर मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बारिश की स्थिति की भी समीक्षा की। शाह सोमवार को भोपाल में थे और उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आधी रात के बाद चौहान ने राज्य सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और नर्मदापुरम, विदिशा और गुना सहित विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने बैठक में बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने मिलकर विदिशा में 190, राजगढ़ में 103, अशोक नगर में 94, रायसेन में सात, जबलपुर में पांच, मंडला और गुना में तीन-तीन और सीधी में दो लोगों को बचाया।

राजस्थान की तरफ बढ़ा दबाव क्षेत्र

मध्य प्रदेश के मध्य भाग में भोपाल और सागर के पास बना दबाव क्षेत्र राजस्थान की ओर बढ़ गया है और कमजोर हो गया है। आईएमडी के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि राजस्थान की सीमा से लगे नीमच, मंदसौर और रतलाम में कम तीव्रता के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिनों तक राज्य के शेष हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में गुना जिले के जीरापुर में सबसे अधिक 294 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद रतलाम जिले में आलोट में 283 मिलीमीटर, आगर मालवा में नलखेड़ा में 253 मिलीमीटर और सीहोर में 240 मिलीमीटर बारिश हुई। यहां आईएमडी कार्यालय के अनुसार, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, गुना, देवास, बैतूल और छिंदवाड़ा में अब तक अत्यधिक बारिश हुई है।

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :Madhya Pradeshबाढ़Flood
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री-परिषद की बैठक से पहले किया संबोधित, मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाने को देश के श्रेष्ठ थानों की रैंकिंग में 9वां स्थान प्राप्त होने पर दी बधाई

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

भारतमध्यप्रदेश: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संबोधन में क्या-क्या बोले? ये रहे उनके भाषण के अहम बिंदु

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत