चलती कार में आग लगी, चालक ने कूदकर बचाई जान
By भाषा | Updated: October 22, 2021 14:52 IST2021-10-22T14:52:52+5:302021-10-22T14:52:52+5:30

चलती कार में आग लगी, चालक ने कूदकर बचाई जान
नोएडा, 22 अक्टूबर थाना दनकौर क्षेत्र के चींती गांव के पास एक चलती कार में शुक्रवार सुबह आग लग गई। चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि दीपचंद पुत्र बनारसी अपनी आई-10 कार में सवार होकर सिकंदराबाद जा रहे थे। तभी चींती गांव के पास उनकी कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई।
उन्होंने बताया कि खतरे को भांपकर कार चालक वाहन से बाहर कूद गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।