मोटरसाइकिल और वाहन में टक्कर, दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:39 IST2021-07-02T00:39:39+5:302021-07-02T00:39:39+5:30

Motorcycle and vehicle collide, two youths died | मोटरसाइकिल और वाहन में टक्कर, दो युवकों की मौत

मोटरसाइकिल और वाहन में टक्कर, दो युवकों की मौत

कौशांबी (उप्र) एक जुलाई जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। हादसे के बाद वाहन पलट कर सड़क किनारे एक खाई में गिर गया । हादसा बृहस्पतिवार रात लगभग आठ बजे का है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के फरीदपुर सलेम गांव निवासी गण करण (30) एवं तूफान (22) मोटरसाइकिल से चोरा डीह बाजार जा रहे थे, रास्ते में सिंहपुर गांव के सामने एकप वाहन ने मोटरसाइकिल को सामने से टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

थानाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया है। वाहन सड़क किनारे एक खाई में पलट गई है, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये ले जाये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Motorcycle and vehicle collide, two youths died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे