मोतिहारी में डीएम और एसपी ने राजद विधायक की गाड़ी को खदेड़कर पकड़ा, तेजस्वी यादव ने भाजपा पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

By एस पी सिन्हा | Published: May 12, 2019 05:19 PM2019-05-12T17:19:31+5:302019-05-12T17:22:12+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजद के ढाका से विधायक फैसल रहमान अपने दल-बल के साथ ढाका के जमुआ बूथ पर पहुंच गए. इस दौरान विधायक की मंशा भांपकर वहां के लोगों ने उनके आने का विरोध किया तो वे भी अड़ गए. इसके बाद लोगों ने विधायक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए किया रोडेबाजी की.

Motihari DM and SP caught RJD MLA in long run, tejashwi yadav calls Hooliganism | मोतिहारी में डीएम और एसपी ने राजद विधायक की गाड़ी को खदेड़कर पकड़ा, तेजस्वी यादव ने भाजपा पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

मोतिहारी में डीएम और एसपी ने राजद विधायक की गाड़ी को खदेड़कर पकड़ा, तेजस्वी यादव ने भाजपा पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

Highlightsबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.महाराजगंज में राजद विधायक की दबंगई पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया.

बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान के दौरान वैसे तो अधिकतर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण हुए, लेकिन एक दो जगहों पर झड़प और रोडेबाजी की घटनाएं भी सामने आ हीं गईं.

इसी क्रम में राजद के एक विधायक के मोतिहारी के ढाका में एक बूथ पर पहुंचने के बाद हंगामा शुरू हो गया और लोगों ने रोड़ेबाजी भी की.

मतदाताओं के विरोध के बाद विधायक को वहां से भागना पड़ा, लेकिन पुलिस ने उनकी गाड़ी को खदेड़कर पकड़ा और उसे जब्त कर लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजद के ढाका से विधायक फैसल रहमान अपने दल-बल के साथ ढाका के जमुआ बूथ पर पहुंच गए. इस दौरान विधायक की मंशा भांपकर वहां के लोगों ने उनके आने का विरोध किया तो वे भी अड़ गए.

इसके बाद लोगों ने विधायक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए किया रोडेबाजी की. 

इसके बाद विधायक अपनी गाड़ी लेकर भागने लगे. लेकिन मोतिहारी के डीएम और एसपी ने उनका पीछा किया और कुंडवा चैनपुर में विधायक की गाड़ी को पहले घेरकर रोका गया फिर उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई.

यहां यह भी बता दें कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से सटे छपरा के इसुआपुर में फायरिंग की घटना हुई थी. 

इसका आरोप भी राजद विधायक मुंद्रिका राय पर लगा है. जबकि इस घटना में जख्मी होने वाला शख्स इसुआपुर के जिला पार्षद प्रियंका सिंह का देवर और भाजपा नेता प्रमोद सिंह है. उसे गोली मारने का आरोप राजद विधायक पर लगा है.

वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर भाजपा थोड़ा और हिंसक हुई तो जनता जवाब देगी और फिर ये लोग बाप-बाप करेंगे.

हालांकि, महाराजगंज में राजद विधायक की दबंगई पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया और भाजपा पर ही गुंडागर्दी का आरोप लगा डाला. 

तेजस्‍वी यादव ने छपरा की घटना के बदले आरा में दो गुटों के बीच झड़प पर सवाल उठा दिया और कहा कि भाजपा के लोग गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. आरा में प्रचार गाड़ी में तोड़-फोड़ किया गया है.

उन्‍होंने भाजपा पर खूनी खेल पर उतरने का आरोप भी लगाया है. राजद ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह पर भी हमला बोला.

बता दें कि भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत नवादा बेन गांव में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने गई भाकपा-माले की गाड़ी को लेकर दो गुट आपस में भिड गए थे.

इस दौरान प्रचार गाड़ी पर लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से हमला किया गया. इस हमले में आधा दर्जन समर्थक घायल हो गए थे, जिसमें दो को गंभीर चोटें आई थीं.

Web Title: Motihari DM and SP caught RJD MLA in long run, tejashwi yadav calls Hooliganism