उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में दहेज के लिए बहू की हत्या के आरोप में सास गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 28, 2021 13:51 IST2021-10-28T13:51:03+5:302021-10-28T13:51:03+5:30

Mother-in-law arrested for killing daughter-in-law for dowry in Uttar Pradesh's Muzaffarnagar | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में दहेज के लिए बहू की हत्या के आरोप में सास गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में दहेज के लिए बहू की हत्या के आरोप में सास गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर (उप्र), 28 अक्टूबर मुजफ्फरनगर के एक गांव में दहेज के लिए अपनी बहू की हत्या करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि पीड़िता आंचल (22)पुरकाजी पुलिस थाना क्षेत्र के शेरपुर नगला गांव स्थित अपने घर में सात अक्टूबर को मृत पाई गई थी। उसका शव फांसी से लटका मिला था।

आंचल के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी दहेज के लिए हत्या की गई और बाद में उसके पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके शव को लटका दिया।

पुलिस ने बताया कि आंचल के पति कपिल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उसकी सास इंद्रेश को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

आंचल और कपिल का विवाह 14 मई, 2020 को हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother-in-law arrested for killing daughter-in-law for dowry in Uttar Pradesh's Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे