नवजात बच्ची को पानी की टंकी में डुबो कर मारने के आरोप में मां गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 31, 2020 20:12 IST2020-12-31T20:12:34+5:302020-12-31T20:12:34+5:30

Mother arrested for killing a newborn baby in a water tank | नवजात बच्ची को पानी की टंकी में डुबो कर मारने के आरोप में मां गिरफ्तार

नवजात बच्ची को पानी की टंकी में डुबो कर मारने के आरोप में मां गिरफ्तार

पालघर, 31 दिसंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई के पुंजू आइलैंड स्थित अपने घर में अपनी नवजात बच्ची को पानी की टंकी में डुबोने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।

वसई थाने के प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 28 वर्षीय निर्मला मैतेर को भारतीय दंड संहिता की हत्या और अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया है। उसपर आरोप है कि उसने अपनी जुड़वां दो बच्चियों में से एक को पानी की टंकी में डुबो दिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला ने करीब डेढ़ महीने पहले जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था और लड़के को जन्म नहीं देने की वजह से उसके ससुराल वाले उसे ताने मार रहे थे।

उन्होंने बताया कि इससे क्रोधित होकर महिला ने अपनी एक बच्ची को घर की पानी टंकी में डुबो दिया।

अधिकारी ने बताया कि एक बच्ची के गायब होने पर परिवार ने पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस को जांच के दौरान नवजात का शव पानी की टंकी में मिला ।

उन्होंने बताया कि जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mother arrested for killing a newborn baby in a water tank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे