Morning Top 5 News: मध्यप्रदेश में सियासी संकट जारी, आज गवर्नर पहुंचेंगे भोपाल, कांग्रेस-BJP ने की MLA की घेराबंदी, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

By गुणातीत ओझा | Published: March 13, 2020 08:26 AM2020-03-13T08:26:33+5:302020-03-13T08:36:09+5:30

कमलनाथ सरकार पर छाए संकट के बीच राज्यपाल लाल जी टंडन आज होली की छुट्टी से वापस मध्यप्रदेश लौट रहे हैं। राज्यपाल ने बुधवार को कहा था कि वह स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। राजभवन पहुंचने के बाद ही कोई फैसला करेंगे। लालजी टंडन होली मनाने लखनऊ आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि वह मध्य प्रदेश में जारी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। पढ़ें आज की पांच महत्वपूर्ण खबरें..

Morning Top 5 News 13 march: corona virus madhya pradesh political crisis petrol diesel prices | Morning Top 5 News: मध्यप्रदेश में सियासी संकट जारी, आज गवर्नर पहुंचेंगे भोपाल, कांग्रेस-BJP ने की MLA की घेराबंदी, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

13 मार्च की पांच बड़ी खबरें

Highlightsमध्यप्रदेश में सियासी संकट जारी, आज गवर्नर पहुंचेंगे भोपाल, कांग्रेस-BJP ने की MLA की घेराबंदीकोरोना वायरसः आम जनता के लिए आज से बंद हुआ राष्ट्रपति भवनकोरोना वायरस से भारत में पहली मौत की पुष्टि, कलबुर्गी में बुजुर्ग की गई थी जानउन्नाव केस: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सेंगर को आज मिलेगी सजा

मध्यप्रदेश में सियासी संकट जारी, आज गवर्नर पहुंचेंगे भोपाल, कांग्रेस-BJP ने की MLA की घेराबंदी

कमलनाथ सरकार पर छाए संकट के बीच राज्यपाल लाल जी टंडन आज होली की छुट्टी से वापस मध्यप्रदेश लौट रहे हैं। राज्यपाल ने बुधवार को कहा था कि वह स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। राजभवन पहुंचने के बाद ही कोई फैसला करेंगे। लालजी टंडन होली मनाने लखनऊ आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि वह मध्य प्रदेश में जारी घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। टंडन ने कहा था कि वर्तमान हालात में उन्हें जो फैसला करना होगा वह राजभवन पहुंचकर करेंगे। टंडन ने कहा था कि अभी मैं यहां दर्शक हूं, जब तक कि मैं वहां जाता नहीं हूं। जो पत्र आए हैं, लोगों ने शिकायतें की होंगी तो वे सारी चीजें देखने के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकता हूं। अभी मैं होली में सब से मिलने घर पर बैठा हूं।

कोरोना वायरसः आम जनता के लिए आज से बंद हुआ राष्ट्रपति भवन

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन को एहतियाती तौर पर शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद किया जा रहा है। आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से जारी बयान के अनुसार राष्ट्रपति भवन अगले आदेश तक शुक्रवार से आम जनता के लिए बंद रहेगा। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ इसके अलावा, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय (आरबीएमसी) और ‘चेंज ऑफ द गार्ड सेरेमनी’ भी शुक्रवार से अगले आदेश तक बंद रहेगी।’’

कोरोना वायरस से भारत में पहली मौत की पुष्टि, कलबुर्गी में बुजुर्ग की गई थी जान

भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हो गई है। कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में दो दिन पहले कोरोना के जिस संदिग्ध बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हुई थी, उसके नमूने की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इससे देश में कोरोना से कुल संक्रमित मामलों की संख्या 76 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि मरीज का नमूना पहले ही ले लिया गया था और उसके कोरोना से संक्रमित होने की आज पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी संदिग्ध को अलग-थलग रखने और उसके संपर्क में आने वालों की जांच के पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

उन्नाव केस: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में कुलदीप सेंगर को आज मिलेगी सजा

उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता की हत्या के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज सुनाई जाएगी सजा। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर समेत सात आरोपियों को दोषी करार दिया था। 4 आरोपियों को बरी कर दिया गया था। पीड़िता के पिता की मौत 9 अप्रैल, 2018 को पुलिस हिरासत में हुई थी। भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में कथित रूप से महिला का अपहरण कर रेप किया था, जब वह नाबालिग थी। कोर्ट ने पिछले साल 20 दिसंबर को सेंगर को लड़की के दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया था।

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता, जानिए 13 मार्च को आपके शहर में क्या है रेट

कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट के डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार कम हो रहे हैं। तेल के दाम गुरुवार को स्थिर रहने के बाद आज शुक्रवार को फिर से कम हो गए हैं। दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 12 पैसे सस्ता हुआ है। राजधानी में आज पेट्रोल 70.14 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में 75.84 रुपये प्रति लीटर। कोलकाता में 72.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 72.86 रुपये प्रति लीटर है।

डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 62.89 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 65.84 रुपये और कोलकाता में 65.22 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 66.35 रुपये प्रति लीटर है।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (13 मार्च, 2020)
आगरा- 72.27 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 67.84 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 72.58 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 77.08 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 72.70 रुपये/लीटर
भोपाल-  78.32 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 69.27 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 66.48 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (13 मार्च, 2020)
आगरा- 63.15 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 65.82 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 63.50 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 66.94 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 65.04 रुपये/लीटर
भोपाल- 68.93 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 67.35 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 59.87 रुपये/लीटर

Web Title: Morning Top 5 News 13 march: corona virus madhya pradesh political crisis petrol diesel prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे