कर्नाटक में अब तक चार करोड़ से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच हुई: मंत्री

By भाषा | Published: August 11, 2021 06:44 PM2021-08-11T18:44:44+5:302021-08-11T18:44:44+5:30

More than four crore samples have been tested for Kovid-19 in Karnataka so far: Minister | कर्नाटक में अब तक चार करोड़ से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच हुई: मंत्री

कर्नाटक में अब तक चार करोड़ से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच हुई: मंत्री

बेंगलुरु, 11 अगस्त कर्नाटक में अब तक चार करोड़ से ज्यादा नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने ट्वीट किया, “महामारी के खिलाफ मुकाबले में एक और मील का पत्थर स्थापित करते हुए कर्नाटक ने चार करोड़ से ज्यादा कोविड-19 जांच की है।”

उन्होंने कहा, “राज्य में की गई 80 प्रतिशत से ज्यादा जांच आरटी पीसीआर हैं और नमूनों की जांच करने के मामले में कर्नाटक पूरे देश में तीसरे स्थान पर है।” मंत्री की ओर से साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में स्वाब एकत्र करने के 3,338 केंद्र तथा 252 कोविड जांच प्रयोगशालाएं हैं।

उन्होंने कहा कि जांच में से 81.45 प्रतिशत आरटी पीसीआर जांच हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल शाम को जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, कुल 4,01,04,915 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 1,26,400 जांच मंगलवार को की गई।

चार करोड़ से ज्यादा जांच में से 3,26,68,585 जांच आरटी पीसीआर हैं और 74,36,330 रेपिड एंटीजन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than four crore samples have been tested for Kovid-19 in Karnataka so far: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे