दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की 46 हजार से अधिक खुराकें दी गयी : सरकार

By भाषा | Published: October 10, 2021 10:14 PM2021-10-10T22:14:27+5:302021-10-10T22:14:27+5:30

More than 46,000 doses of anti-Kovid-19 vaccine given in Delhi: Government | दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की 46 हजार से अधिक खुराकें दी गयी : सरकार

दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की 46 हजार से अधिक खुराकें दी गयी : सरकार

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 रोधी टीके की 46,000 से अधिक खुराकें दी गयीं। दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित महा टीकाकरण शिविरों में 25,000 से अधिक लोगों को टीके की खुराकें दी गयी।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार को कोविड-19 रोधी टीकों की 46,836 खुराकें दी गयी। शहर में महा शिविरों में कुल 25,173 लोगों को टीके की खुराकें दी गयी। इनमें से 13,662 लोगों ने पहली खुराक ली।

टीकों की सबसे अधिक खुराक उत्तरपूर्वी दिल्ली में दी गयी। इसके बाद दक्षिणपूर्वी दिल्ली में 3,207, पश्चिमी दिल्ली में 2,831 और शाहदरा में 2,427 खुराकें दी गयी।

महा टीकाकरण शिविरों में पहले से पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं थी। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 1.90 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। 65 लाख से अधिक लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 46,000 doses of anti-Kovid-19 vaccine given in Delhi: Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे