केरल में कोविड-19 के 2,500 से ज्यादा मामले, 14 लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 2, 2021 08:03 PM2021-04-02T20:03:52+5:302021-04-02T20:03:52+5:30

More than 2,500 cases of Kovid-19 in Kerala, 14 killed | केरल में कोविड-19 के 2,500 से ज्यादा मामले, 14 लोगों की मौत

केरल में कोविड-19 के 2,500 से ज्यादा मामले, 14 लोगों की मौत

तिरुवनंतपुरम, दो अप्रैल केरल में कोविड-19 के 2,508 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 10 स्वास्थ्यकर्मी हैं। वहीं संक्रमण से शुक्रवार को 14 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11.29 लाख और मृतकों की संख्या बढ़कर 4,646 हो गई। वहीं 2,287 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कुल संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,98,526 हो गई। यहां फिलहाल 26,407 मरीजों का उपचार चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शुक्रवार को 51,783 नमूनों की जांच हुई। यहां संक्रमण दर 4.84 फीसदी है।

राज्य में सबसे ज्यादा 385 नए मामले कोझिकोड से सामने आए हैं। इसके बाद एर्नाकुलम से 278, कन्नूर से 272, मल्लापुरम से 224 और तिरवनंतपुरम से 212 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि नए संक्रमित मरीजों में 10 स्वास्थ्यकर्मी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 2,500 cases of Kovid-19 in Kerala, 14 killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे