भारतीय रेलवे में 2 लाख से भी ज्यादा पद हैं खाली, उत्तर रेलवे में संख्या सबसे अधिक, सरकार ने संसद में दी जानकारी

By आजाद खान | Published: August 8, 2023 08:15 AM2023-08-08T08:15:00+5:302023-08-08T08:34:00+5:30

बता दें कि जन पदों में अभी तक कोई नियुक्तियां नहीं हुई है उसमें उत्तर रेलवे में ज्यादा संख्या में पदें खाली है।

More than 2 lakh posts vacant Indian Railways Northern Railway highest number Government data | भारतीय रेलवे में 2 लाख से भी ज्यादा पद हैं खाली, उत्तर रेलवे में संख्या सबसे अधिक, सरकार ने संसद में दी जानकारी

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsरेलवे में 2 लाख से भी ज्यादा पदें खाली है और इस पर अभी तक भर्ती नहीं हुई है। इसकी जानकारी एक सवाल के जवाब में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में दी है। उनके अनुसार, उत्तर रेलवे में संख्या सबसे अधिक पदें खाली है।

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे में खाली पदों को लेकर एक सरकारी डेटा सामने आया है। डेटा के अनुसार, इंडियन रेलवे के सभी जोन में भारी मात्रा में ग्रुप सी पद खाली है और इसकी संख्या करीब दो लाख से भी ज्यादा है। 

यही नहीं ग्रुप ए और बी पदों में दो हजार तक पोस्ट खाली है। ये डेटा रेल मंत्री द्वारा राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर दौरान दिया गया है। बता दें कि देश भर में नौकरियों को लेकर कई बार विवाद हो चुका है और युवाओं द्वारा सरकार पर नौकरी न देने का आरोप भी पहले लग चुके है। 

क्या कहा रेल मंत्री ने

एक प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कहा है कि रेलवे के सभी जोन के ग्रुप सी पोस्ट के 2,48,895 पद खाली है। उनके अनुसार, ग्रुप ए और बी पदों में 2070 पद पर नियुक्तियां नहीं हुई है और ये भी खाली है। 

बता दें कि रेलवे में इन खाली पदों की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर रेलवे में है। ऐसे में जो पदें खाली है वे ज्यादातर रेल संरक्षा वर्ग के हैं। इन खाली पदों पर बोलते हुए रेलवे ने कहा है कि इसे भरने की प्रक्रिया निरंतर चल रही है। 

केंद्रीय रेल मंत्री ने क्या कहा 

खाली पदों पर बोलते हुए केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि 1 जुलाई 2023 के डेटा के अनुसार, रेलवे में कुल 2,50,965 पद खाली हैं। ऐसे में इन पदों में अराजपत्रित कैटेगरी के 2,48,895 और राजपत्रित कैटेगरी के 2070 पद खाली है। 

वहीं अगर बात करेंगे अलग-अलग रेलवे की तो केंद्रीय रेल मंत्री के अनुसार, उत्तर रेलवे में सबसे ज्यादा 32468 पद, पूर्वी रेलवे में 29869, पश्चिमी रेलवे में 25597 व मध्य रेलवे में 25281 पद खाली है। एक तरफ जहां सरकार पर नौकरी नहीं देने का आरोप लगता है तो वहीं दूसरी ओर सरकार लाखों युवाओं को नौकरी देने का दावा करती है। 

Web Title: More than 2 lakh posts vacant Indian Railways Northern Railway highest number Government data

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे