बिहार: नवोदय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 100 से अधिक बच्चे बीमार, मामले की होगी जांच

By एस पी सिन्हा | Published: July 13, 2018 08:34 PM2018-07-13T20:34:04+5:302018-07-13T20:34:04+5:30

खाने के बाद रात 12 बजे से बच्चों ने पेट मे दर्द, बुखार एवं उल्टी की शिकायत की। इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया।

more than 100 children of navodaya vidyalaya sick after eating poisonous food in Bihar investigation ordered | बिहार: नवोदय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 100 से अधिक बच्चे बीमार, मामले की होगी जांच

बिहार: नवोदय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 100 से अधिक बच्चे बीमार, मामले की होगी जांच

पटना. 13 जुलाई: बिहार के लखीसराय जिले के बडहिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विषाक्‍त भोजन खाने से रात में सौ से अधिक बच्‍चे बीमार हो गए। घटना के बाद सभी को सुबह आनन-फानन में अस्‍पताल भेजा गया। बीमार बच्चों में करीब दो दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात विद्यालय में रात का खाना खाने के बाद लगभग सौ से अधिक छात्र-छात्राएं बीमार हो गये। सभी का इलाज के लिए बडहिया रेफरल अस्पताल में भर्जी कराया गया। बच्‍चों के अनुसार उन्‍होंने रात के फ्राय चावल तथा पनीर व आलू की सब्जी खाई थी। खाने के बाद रात 12 बजे से बच्चों ने पेट मे दर्द, बुखार एवं उल्टी की शिकायत की। इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि वहां मेडिकल सुविधा का अभाव दिखा। गंभीर बच्‍चों को सदर अस्‍पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिला। सुबह में जब घटना की खबर मीडिया में आई, तब प्रशासन गंभीर हुआ।

जिलाधिकारी सौभेंद्र कुमार के अनुसार उन्‍होंने मौके पर मेडिकल टीम व एंबुलेंस भेज दिए हैं। सौभेंद्र चौधरी ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। जिन बच्चों का स्वास्थ्य अधिक खराब हैं। उन्हें लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीमार होने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि बच्चे फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए हों। डीएम ने कहा कि जांच टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: more than 100 children of navodaya vidyalaya sick after eating poisonous food in Bihar investigation ordered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार