केरल में तेज बारिश की संभावना, दिल्ली-NCR के लोगों को अभी करना होगा इंतजार

By स्वाति सिंह | Published: June 9, 2019 09:28 AM2019-06-09T09:28:43+5:302019-06-09T09:28:43+5:30

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिकदिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत पाने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा।

Monsoon Update: possibility of rains in Kerala, people of Delhi-NCR will have to wait now | केरल में तेज बारिश की संभावना, दिल्ली-NCR के लोगों को अभी करना होगा इंतजार

दिल्ली-एनसीआर में मानसून के पहुंचने में 10 से 15 दिन तक की देरी हो सकती है।

Highlightsहर बार दिल्ली-एनसीआर में जून के आखिरी सप्ताह तक मानसून पहुंच जाता हैइस बार 10-15 दिन की और देरी से पहुंचेगा।

एक हफ्ते की देरी से चल रहा मानसून शनिवार को केरल पहुंच गया है। लक्षद्वीप और केरल के साथ-साथ तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुमान में तिरुवनंतपुरम के चार जिलों में रेल अलर्ट जारी कर भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

इसके अलावा अगले 48 घंटे में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। मौसम का पूर्वानुमान जताने वाली निजी संस्था स्काइमेट वेदर ने कहा कि देश में मानसून से पूर्व होने वाली बारिश 65 सालों में दूसरी बार इतनी कम दर्ज की गई है। 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिकदिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत पाने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। दरअसल, हर बार दिल्ली-एनसीआर में जून के आखिरी सप्ताह तक मानसून पहुंच जाता है, लेकिन इस बार 10-15 दिन की और देरी से पहुंचेगा। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में मानसून के पहुंचने में 10 से 15 दिन तक की देरी हो सकती है।

मानसून को केरल से दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचने में लगभग 25 से 26 दिन लगते हैं। इस हिसाब से जुलाई के दूसरे हफ्ते तक मानसून दिल्ली आने की संभावना है। हालांकि स्थानीय कारकों के प्रभाव से बहुत बार यह जल्दी भी आ जाता है और कई बार देरी भी हो जाती है।

Web Title: Monsoon Update: possibility of rains in Kerala, people of Delhi-NCR will have to wait now

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weatherमौसम